Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 17 अक्टूबर (हि.स.)। राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में रजत जयंती वर्ष मनाया जा रहा है। आगामी एक नवम्बर को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष में राज्योत्सव का आयोजन जिलास्तर पर 2 से 4 नवम्बर तक आयोजित किया जाएगा। इस उपलक्ष में एक से 5 नवम्बर तक शासकीय कार्यालयों में रौशनी भी की जाएगी। सम्पूर्ण तैयारी सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों को दायित्व सौंपे गए।
राज्योत्सव की तैयारियों के संबंध में शुक्रवार को कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी और पुलिस अधीक्षक एसआर भगत ने कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि पूर्व वर्षों की भांति राज्योत्सव का आयोजन गुरूकुल खेल मैदान पेण्ड्रारोड में आयोजित होगा। उन्होंने गरिमामय आयोजन के लिए सम्पूर्ण तैयारी सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों को दायित्व सौंपे।
राज्योत्सव स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा 25 वर्षों की उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी लगाए जाएंगे। राज्योत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम, फूड स्टाल, बच्चों का मेला आदि भी लगाए जाएंगे। कलेक्टर ने मैदान का समतलीकरण, मंच निर्माण, साज-सज्जा, लाईट, माईक, साउंड, पेयजल, चलित शौचालय, फायर ब्रिगेड, सुरक्षा व्यवस्था, राज्योत्सव के शुभारंभ एवं समापन अवसर पर मुख्य अतिथि तय होने पर आमंत्रण पत्र का मुद्रण एवं वितरण सहित सभी तैयारियां समय पूर्व सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि राज्योत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं विभिन्न खेल गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा, इसकी भी तैयारी सुनिश्चित करें। बैठक में सीईओ जिला पंचायत मुकेश रावटे, प्रभारी अपर कलेक्टर अमित बेक, संयुक्त कलेक्टर दिलेराम डाहीरे, डिप्टी कलेक्टर निकिता मरकाम, देवेन्द्र सिरमौर, आकांक्षा पाण्डेय, विक्रांत कुमार अंचल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल