एक्सएलआरआइ में जलसा – द गरबा नाइट का आयोजन
एक्सएलआरआइ में “जलसा – द गरबा नाइट”


एक्सएलआरआइ में “जलसा – द गरबा नाइट”


पूर्वी सिंहभूम, 17 अक्टूबर (हि.स.)। एक्सएलआरआइ-जवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम जलसा – द गरबा नाइट ने विद्यार्थियों और स्टाफ के बीच उत्साह और उमंग का माहौल बना दिया। इस कार्यक्रम का आयोजन स्पीक मैके की ओर से किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत एक भव्य आरती से हुई, जिसमें शांति, सौहार्द और समावेशिता की कामना की गई। आरती के बाद, विद्यार्थियों, शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों ने मिलकर गरबा में भाग लिया। इस गरबा नाइट की सबसे खास बात यह रही कि कार्यक्रम में हर किसी की भागीदारी सुनिश्चित की गई थी, चाहे कोई पहली बार गरबा में शामिल हो या अनुभवी।

कार्यक्रम के दौरान रोशनी, कोरियोग्राफी और संरचना को इस तरह डिजाइन किया गया कि सभी को मनोरंजन के साथ-साथ मानसिक सुरक्षा और सामुदायिक अनुभव का अहसास हो। उपस्थित सभी ने पारंपरिक गरबा गीतों और ताल पर नृत्य करते हुए सामाजिक भेदभाव से परे एकजुटता और भाईचारे की भावना को महसूस किया।

विशेष रूप से छात्रों और कर्मचारियों ने मिलकर समूह में गरबा करते हुए यह संदेश दिया कि उत्सव में हर किसी की सहभागिता महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम में सांस्कृतिक विविधता और समान अवसर को भी प्रमुखता दी गई, जिससे यह आयोजन सिर्फ मनोरंजन तक सीमित न रहकर सामाजिक सामंजस्य का प्रतीक बन गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक