Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हेंडपम्प ख़राब बूँद बूँद पानी के लिए ग्रामीण परेशान
हमीरपुर, 17 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले मे सरीला क्षेत्र के हरसुंडी गांव मै चार दिन पहले पानी की टंकी से केवल चोरी होने के कारण गांव मै पानी की सप्लाई पूरी तरह ठप्प हों गई। वही हेंडपम्प ख़राब हो गए।
जलालपुर थाना क्षेत्र के हरसुंडी गांव निवासी महेश कुमार पुत्र जयपाल ने थाने में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि नमामि गंगे पेयजल संस्थान में ऑपरेटर पद पर तैनात है। मंगलवार को दोपहर में गांव की पेयजल लाइन की सप्लाई खोलने व देखने गया तो अज्ञात चोर पंप हाउस से सोलर ऊर्जा की केबल लाइन काटकर ले गए हैं। जिससे गांव की पेयजल सप्लाई बीते तीन दिन से ठप हो गई है। मामले की जाँच कर चोरों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है। गांव निवासी अशोक राजपूत, प्रीतम राजपूत, देवेंद्र कुशवाहा, परसराम, ज्ञान प्रकाश, राजू, नरेंद्र, अजय, विनय, संजय, देवेंद्र आदि ने बताया की आगामी दीपावली त्यौहार मै घर की साफ सफाई धुलाई और पीने के लिए पानी की अधिकता हे। लेकिन तीन दिन से पानी की टंकी के लिए लगी सूर्य ऊर्जा की केवल सही नहीं होने के कारण पीने के पानी की बड़ी समस्या उत्पन्न हों गई। शिकायत के बाद भी किसी भी कर्मचारी ने कोई सुध नहीं ली। वही गांव निवासी मलखान, जीतेन्द्र, रामशरण आदि ने बताया की गांव के आधा दर्जन हेंडपम्प ख़राब होने से पानी की समस्या ने और विकराल रूप ले लिया। जिससे ग्रामीणों के लिए तालाब मात्र एक सहारा बचा हे। प्रधान प्रतिनिधि भूरा ने बताया की जल्द ही हेंडपम्प सही करा दिए जायँगे। उपजिलाधिकारी बलराम गुप्ता से संपर्क किया लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा