Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 17 अक्टूबर (हि.स.)। पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के आगामी उपचुनाव में प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने शुक्रवार को अपने शपथ पत्र में संपत्ति और आय का खुलासा किया है, जिससे उनके आर्थिक और पेशेवर स्थिति का पता चलता है। भाजपा के उम्मीदवार बाबू लाल सोरेन और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन ने अपने-अपने शपथ पत्र में अपने परिवार और वित्तीय विवरण का ब्योरा दिया।
भाजपा प्रत्याशी बाबू लाल सोरेन करोड़पति हैं। उनके पास कुल 1.53 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जिसमें चल और अचल संपत्ति शामिल है। चल संपत्ति का मूल्य 1.10 करोड़ रुपये और अचल संपत्ति का मूल्य 42.77 लाख रुपये है। बाबू लाल सोरेन की सालाना आय 8.85 लाख रुपये है। उनके शपथ पत्र के अनुसार उनकी दो पत्नियां हैं। पहली पत्नी बबीता सोरेन व्यवसाय करती हैं और उनकी सालाना आमदनी 7.27 लाख रुपये है, जबकि दूसरी पत्नी प्रियंका मुर्मू गृहिणी हैं और उनकी कोई आय नहीं है। बाबू लाल की शैक्षणिक योग्यता बीए है और उनके खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज है।
दूसरी ओर, झामुमो के उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन के पास कुल 68.70 लाख रुपये की संपत्ति है। इसमें चल संपत्ति का मूल्य 57.17 लाख रुपये और अचल संपत्ति का मूल्य 11.53 लाख रुपये है। सोमेश चंद्र की सालाना आय 6.69 लाख रुपये है। उनके पास एक पेट्रोल पंप है, जो उनकी आय का मुख्य स्रोत है। उनकी पत्नी रशमिता मार्डी का सालाना वेतन 92,359 रुपये है, जबकि उनकी कुल वार्षिक आय 11.08 लाख रुपये है। सोमेश चंद्र की शैक्षणिक योग्यता बी. टेक है और उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है।
संपत्ति के विवरण के अनुसार, भाजपा प्रत्याशी बाबू लाल सोरेन के पास चल संपत्ति 76.86 लाख रुपये और अचल संपत्ति 14.67 लाख रुपये है। उनकी दो पत्नियों के पास भी अलग-अलग संपत्ति और आय का विवरण शपथ पत्र में दिया गया है। वहीं झामुमो प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन की संपत्ति अपेक्षाकृत कम है, लेकिन उनकी पारिवारिक आय में पत्नी का योगदान प्रमुख है।
इस खुलासे से दोनों प्रत्याशियों के वित्तीय और पेशेवर प्रोफाइल का स्पष्ट चित्र सामने आया है, जो चुनाव के दौरान मतदाताओं के लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी साबित हो सकती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक