Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नैनीताल, 17 अक्टूबर (हि.स.)। नैनीताल जनपद में शनिवार 18 अक्तूबर 2025 को धनतेरस के अवसर पर स्थानीय अवकाश रहेगा। जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया कि पूर्व में 1 अक्तूबर को महानवमी का जो स्थानीय अवकाश घोषित किया गया था, उसे निरस्त कर दिया गया था क्योंकि उस दिन पहले से ही शासन स्तर से सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जा चुका है।
इस कारण मैनुअल ऑफ गवर्नमेंट ऑर्डर्स के पैरा-247 में जिलाधिकारियों को अपने जिले में अधिकतम तीन स्थानीय अवकाश घोषित करने के दिये गये अधिकार के तहत यह अवकाश दिया जा रहा है। साथ ही बताया कि आगामी 23 अक्तूबर गुरुवार को भैयादूज के अवसर पर पहले से घोषित स्थानीय अवकाश यथावत रहेगा। बताया कि स्थानीय अवकाश जनपद के समस्त शासकीय व अशासकीय कार्यालयों तथा शिक्षण संस्थानों में लागू होंगे, लेकिन बैंक, कोषागार और उप-कोषागार इसमें सम्मिलित नहीं होंगे।
उल्लेखनीय है कि 20 अक्तूबर को दीपावली व 22 अक्तूबर को गोवर्धन पूजा के सार्वजनिक अवकाश भी रहेंगे। वहीं कुमाऊं मंडल में स्थानीय पंचांग के अनुसार 21 अक्तूबर को दीपावली मनाने का निर्णय लिया गया है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने 21 अक्तूबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री से दीपावली का अवकाश घोषित करने की मांग भी की है। ऐसे में यदि शासन 21 अक्तूबर को भी अवकाश घोषित करता है, तो 18 से 22 अक्तूबर तक लगातार पांच दिनों की छुट्टी हो सकती है। धनतेरस पर अवकाश घोषित किए जाने से जनपद के कर्मचारियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिलेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी