बीजापुर के खिलाड़ियों राज्यस्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में जीते 25 मेडल
बीजापुर के खिलाड़ियों राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में जीते 25 मेडल


बीजापुर, 17 अक्टूबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में आयोजित 25वीं छत्तीसगढ़ राज्यस्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025 में बीजापुर जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 25 पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। खिलाड़ियों ने स्विमिंग, सहित विभिन्न स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 10 स्वर्ण, 10 रजत और 5 कांस्य पदक हासिल कर ओवरऑल द्वितीय स्थान प्राप्त किया । इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर शुक्रवार को बीजापुर कलेक्टर संबित मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी, खेल अधिकारी एवं संबंधित प्रशिक्षकों ने सभी खिलाड़ियों और प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 पदक जीतने वाले अंडर-19 बालिका वर्ग में सदना पोरतेटी ने तीन स्वर्ण और एक रजत, जबकि अक्षिता तोड़ेम ने तीन स्वर्ण और एक रजत पदक अपने नाम किए। अंडर-17 बालक वर्ग में बबलु ऐंजा ने तीन रजत, और सरैया पालदेव ने एक कांस्य पदक हासिल किया। अंडर-14 बालिका वर्ग में रीता पोरतेटी ने दो स्वर्ण और एक रजत, गुंजन कोरसा ने दो स्वर्ण और एक रजत, सपना कोरसा ने दो रजत और एक कांस्य, जबकि तमन्ना ने एक कांस्य पदक जीता। अंडर-14 बालक वर्ग के खिलाड़ियों ने भी एक रजत और दो कांस्य पदक प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया। बीजापुर स्पोर्ट्स अकादमी के इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत, लगन और अनुशासन से यह उपलब्धि हासिल की। खिलाड़ियों की सफलता में उनकी कोच दीप्ति वर्मा की भूमिका महत्वपूर्ण रही, जिन्होंने अपने उत्कृष्ट प्रशिक्षण और मार्गदर्शन से बच्चों को नई दिशा दी। बीजापुर के इन उभरते खिलाड़ियों की इस सफलता से पूरे जिले में हर्ष का माहौल है। स्थानीय खेल प्रेमियों एवं अभिभावकों ने खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे