फारबिसगंज और नरपतगंज से भाजपा प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन पर्चा
अररिया फोटो:फारबिसगंज से विद्यासागर केशरी नामांकन पर्चा दाखिल करते


अररिया 17 अक्टूबर(हि.स.)। नामांकन के पांचवें दिन फारबिसगंज अनुमंडल कार्यालय परिसर में शुक्रवार को फारबिसगंज और नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया।

फारबिसगंज के निवर्तमान विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी ने अपना नामांकन का पर्चा फारबिसगंज के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडलाधिकारी रंजीत कुमार रंजन के समक्ष पर्चा दाखिल किया।जबकि नरपतगंज के भाजपा प्रत्याशी देवयंती यादव ने फारबिसगंज अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित डीसीएलआर कार्यालय में नरपतगंज के निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर अमित कुमार के समक्ष नामांकन का पर्चा दाखिल किया।

मौके पर प्रत्याशी के साथ प्रस्तावक और समर्थक भी मौजूद थे।नामांकन की प्रक्रिया को लेकर अनुमंडल कार्यालय के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम देखे गए।जहां पुलिस अधिकारी प्रत्याशी सहित उनके प्रस्तावक और समर्थक के नामों और पहचान की मिलान कर निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में प्रवेश दिया।

उल्लेखनीय हो कि फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी पर पार्टी ने भरोसा जताते हुए लगातार तीसरी बार अपना उम्मीदवार बनाया है।वहीं नरपतगंज से सीटिंग विधायक जयप्रकाश यादव का टिकट काटकर पूर्व विधायक देवयंती यादव पर भरोसा जताते हुए उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर