जुबीन गर्ग की लीक हुई जीएमसीएच पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट असली नहीं : एसआईटी प्रमुख
असमः एसआईटी प्रमुख मुन्ना प्रसाद गुप्ता


गुवाहाटी, 15 अक्टूबर (हि.स.)। एसआईटी प्रमुख और सीआईडी के एडीजीपी मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने बुधवार काे मीडिया को जुबीन गर्ग मौत मामले की चल रही जांच के संबंध में बताते हुए दावा किया कि सोशल मीडिया और मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर वायरल जुबीन गर्ग की जीएमसीएच पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट 'असली नहीं' है।

एसआईटी प्रमुख ने कहा, “वह रिपोर्ट असली नहीं है। उस पर किसी डॉक्टर के साइन नहीं हैं इसलिए वह असली नहीं है।” उन्हाेंने कहा कि पांच आरोपितों की पुलिस रिमांड आज समाप्त हो रही है, सभी को तय कार्रवाई के मुताबिक चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट (सीजेएम) कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा।सिंगापुर से आए 11 असमी प्रवासियों में से नौ पहले ही आ चुके हैं और उन्होंने अपने बयान दर्ज करा लिए हैं। गुप्ता ने आगे कहा कि अगर बाकी प्रवासी आज आते हैं, तो उनका बयान भी दर्ज किया जाएगा, जिससे कुल 10 बयान दर्ज हो जाएंगे।

उन्होंने बताया कि शेखरज्योति गोस्वामी और अमृतप्रभा महंत को 17 अक्टूबर को कोर्ट में पेश किया जाना है। इस बीच, मेडिकल एक्सपर्ट्स की एक टीम श्यामकानु महंत और सिद्धार्थ शर्मा समेत पांचों आरोपितों की हेल्थ जांच करने के लिए गुवाहाटी में सीआईडी ऑफिस गई। ये जांच सीआईडी परिसर में कड़ी निगरानी में की जा रही है।

असम के दो प्रवासी लोग, सुष्मिता गोस्वामी और देबोजीत हजारिका भी ऑफिशियल कार्रवाई के लिए सीआईडी ऑफिस पहुंचे। जांच अभी भी जारी है।--------------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय