Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गोलाघाट (असम), 15 अक्टूबर (हि.स.)। असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में वन विभाग और हथियारबंद शिकारियों के साथ हुई मुठभेड़ में अवैध शिकारी मारा गया है। इस दाैरान मौके से एक संदिग्ध .303 राइफल और एक हैंडबैग बरामद किया है।
काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में हथियारबंद शिकारियों की मूवमेंट की खुफिया जानकारी मिलने पर तुरंत कार्रवाई करते हुए, सभी शिकार विरोधी कैंप को हाई अलर्ट भेजा गया। टीमों को पार्क की तलाशी लेने और बाहर निकलने के सभी रास्तों को सुरक्षित करने का निर्देश दिया गया।
बुढ़ापहाड़ रेंज की पेट्रोलिंग टीम ने बुधवार की सुबह करीब 2.50 बजे मैते टापू के पास एक संदिग्ध रोशनी देखी। जांच करने पर, टीम को हथियारबंद शिकारियों के एक ग्रुप की हरकत का पता चला। जब शिकारियों से रुकने और अपनी पहचान बताने के लिए कहा गया तो उन्होंने गोली चला दी, जिसके बाद टीम ने भी अपने बचाव में कंट्रोल्ड फायरिंग की।
जब स्थिति कंट्रोल में आ गई, तो हेडक्वार्टर से और लोगों ने इलाके की पूरी तलाशी में मदद की। ऑपरेशन के दौरान अधिकारियों ने पुष्टि किया कि एक अनजान अवैध शिकारी मारा गया। मारे गये अवैध शिकारी के अन्य साथियों को पकड़ने के लिए इलाके में तलाशी अभियान तेज किया गया है।
मौके से बरामद सामान में एक संदिग्ध .303 राइफल और एक हैंडबैग शामिल है। उद्यान के अधिकारियों ने जंगली जानवरों की सुरक्षा के लिए अपना वादा दोहराया है और शिकार की गतिविधियों के खिलाफ सावधानी बरतने की अपील की है।----------------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय