Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मोरीगांव (असम), 15 अक्टूबर (हि.स.)। नई खरीदी गई गाड़ी में पहली यात्रा के दौरान बरपेटा जिले के दो भाइयों के लिए जानलेवा हादसे में बदल गई। बीती मध्य रात्रि को राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर जगीरोड के पास पिकअप ट्रक का भयानक एक्सीडेंट हुआ, जिसके बाद उसमें आग लग गई, जिससे दोनों भाइयों की जान चली गई।
जागीरोड पुलिस ने बुधवार काे बताया कि शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, बोलेरो मैक्स पिकअप ट्रक (एएस-15एसी-9919) सब्जियों का कंसाइनमेंट लेकर बरपेटा रोड से सिलचर जा रहा था। जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार से आ रहा वाहन सड़क के डिवाइडर से जोरदार तरीके से टकरा गया, जिससे शक है कि उसमें कोई मैकेनिकल खराबी आ गई, जिससे कुछ ही पलों में ट्रक में आग लग गई।
वाहन का ड्राइवर और खलासी दोनों गाड़ी के अंदर फंस गए और बचाव दल के पहुंचने से पहले ही ज़िंदा जल गए।
मरने वालों की पहचान रोहिज अली और बच्चू अली के रूप में हुई है, जो दोनों बरपेटा ज़िले के नालीगांव गांव के रहने वाले भाई थे। जगीरोड से इमरजेंसी रेस्पॉन्डर और लोकल पुलिस मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक मलबे के अंदर से पीड़ितों के जले हुए शरीर बरामद किये गये।
अधिकारियों ने आग लगने का सही कारण पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है और यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह हादसा टेक्निकल खराबी या ओवर-स्पीडिंग की वजह से हुआ।--------------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय