Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सोनभद्र, 09 जनवरी (हि.स.)। घोरावल थाना क्षेत्र में पुलिस ने अपनी ही पुत्री का गला दबाकर हत्या कर दूसरे लोगों पर फर्जी आरोप लगाकर फंसाने के मामले में घटना का सफल अनावरण करते हुए मृतिका के माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने शुक्रवार को बताया की 05 जनवरी को पुलिस को सूचना मिली कि महुआंव पाण्डेय गांव में रामलखन के घर में उसके पुत्री का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मृतका के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया की हम लोग दूसरे कमरे में सो रहे थे और दो लोगों ने मेरी पुत्री की गला दबाकर हत्या कर दी है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया। विवेचना के दौरान संकलित साक्ष्यों, परिस्थितिजन्य तथ्यों, पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं तकनीकी साक्ष्यों के गहन विश्लेषण से यह तथ्य प्रकाश में आया कि मृतका की हत्या किसी बाहरी व्यक्ति द्वारा नहीं, बल्कि उसके पिता द्वारा ही गला दबाकर की गई थी और इसमें माता का भी सहयोग था। जांच में यह भी सामने आया कि घटना के पश्चात आरोपित पिता द्वारा स्वयं को पीड़ित दर्शाते हुए पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से झूठा मुकदमा पंजीकृत कराया था।
पुलिस ने हत्या के मामले में शुक्रवार को मृतका के पिता रामलखन व माता कृष्णावती निवासी महुआंव पाण्डेय को गिरफ्तार कर लिया है। आवश्यक कार्रवाई के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है। पूछताछ में पता चला की मृतका का चक्कर कहीं और था। वह अपने मनचाहे युवक से शादी करना चाहती थी लेकिन माता पिता कहीं अन्य के लिए दबाव बना रहे थे। यह बात रामलखन और कृष्णावती के गले नहीं उतरी। उन्होंने सुनियोजित ढंग से उसे गांव में दूसरे सुनसान स्थान वाले घर पर गला दबाकर हत्या कर दी। और शक कहीं और चला जाए इसके लिए गाँव के दो लोगों के विरुद्ध झूठा मुकदमा लिखवा दिया।
एसपी ने बताया की हत्या करने वाले पिता रामलखन पर पूर्व में हत्या समेत छह आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / पीयूष त्रिपाठी