रामपुर में 11.39 ग्राम चिट्टा बरामद, चार गिरफ्तार
शिमला, 10 जनवरी (हि.स.)। शिमला ज़िले के रामपुर क्षेत्र में पुलिस ने गश्त के दौरान नशीले पदार्थ की बरामदगी की है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार शाम कुरिधार क्षेत्र में गश्त के दौरान चार लोगों के कब्जे से 11.39 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया गया। बरामद
Crime


शिमला, 10 जनवरी (हि.स.)। शिमला ज़िले के रामपुर क्षेत्र में पुलिस ने गश्त के दौरान नशीले पदार्थ की बरामदगी की है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार शाम कुरिधार क्षेत्र में गश्त के दौरान चार लोगों के कब्जे से 11.39 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया गया। बरामद नशीले पदार्थ को मौके पर कब्जे में लेकर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की।

पुलिस ने जिन लोगों को पकड़ा है, उनमें शिमला के ननखड़ी निवासी हरविंदर (39), वरुण मेहता (30), कोदार सिंह (39) और कोटखाई निवासी चिराग (19) शामिल हैं।

पुलिस के मुताबिक इस संबंध में पुलिस थाना रामपुर में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं 21 और 29 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। यह मामला डिटेक्शन सेल उपमंडल रामपुर के अन्वेषण अधिकारी हेड कांस्टेबल पीयूष राज की शिकायत पर दर्ज किया गया है।

पुलिस ने नशीले पदार्थ को कब्जे में लेकर सभी आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। मामले में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि चिट्टा कहां से लाया गया था और इसकी आपूर्ति कहां की जानी थी। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत इस तरह के मामलों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा