Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जयपुर, 09 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत रूफटॉप सोलर प्लांट के मीटर जारी करने और सब्सिडी स्वीकृति की एवज में रिश्वत मांगने के मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी चौकी भरतपुर टीम ने शुक्रवार की देर शाम को जेवीवीएनएल उच्चैन जिला भरतपुर में पदस्थ कनिष्ठ अभियंता अभिषेक और सहायक अभियंता मोहित कटियार को परिवादी से 50 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
एसीबी महानिदेशक गोविंद गुप्ता ने बताया कि एसीबी भरतपुर टीम को शिकायत मिली थी कि पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत परिवादी की फर्म द्वारा स्थापित रूफटॉप सोलर प्लांट के मीटर जारी करने और सब्सिडी अप्रूवल के बदले जेवीवीएनएल उच्चैन जिला भरतपुर में पदस्थ कनिष्ठ अभियंता अभिषेक और सहायक अभियंता मोहित कटियार 90 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहे थे और लगातार परेशान कर रहे थे।
शिकायत के सत्यापन के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी भरतपुर अमित सिंह के नेतृत्व में ट्रैप कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान आरोपी अभियंता अभिषेक को सहायक अभियंता मोहित कटियार के साथ मिलकर पहली किस्त के रूप में 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए उसके घर के बाहर सड़क पर रंगे हाथों पकड़ लिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश