Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

शाहिद कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'ओ रोमियो' काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है। अब दर्शकों का इंतज़ार खत्म करते हुए निर्देशक विशाल भारद्वाज ने फिल्म का दमदार मोशन पोस्टर जारी कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने साफ कर दिया है कि इस बार शाहिद कपूर एक बिल्कुल नए और अनदेखे अवतार में बड़े पर्दे पर नज़र आने वाले हैं। फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ग्रैंडसन के बैनर तले किया जा रहा है। मोशन पोस्टर के साथ मेकर्स ने फिल्म की रिलीज़ डेट और टीज़र की जानकारी भी शेयर कर दी है।
जारी किए गए मोशन पोस्टर में शाहिद कपूर का बेहद खौफनाक और उग्र रूप देखने को मिलता है। खून से सना चेहरा, तेज़ चीख और आंखों में रहस्य उनके किरदार की गंभीरता को बयां करता है। पोस्टर के कैप्शन में बताया गया है कि फिल्म का टीज़र 10 जनवरी को रिलीज़ किया जाएगा, जो दर्शकों को रोमियो की अंधेरी और रहस्यमयी दुनिया से रूबरू कराएगा।
'ओ रोमियो' की स्टारकास्ट भी काफी दमदार है। फिल्म में शाहिद कपूर के साथ तृप्ति डिमरी, नाना पाटेकर, अविनाश तिवारी, तमन्ना भाटिया, विक्रांत मैसी, दिशा पाटनी, फरीदा जलाल और अरुणा ईरानी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म 13 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह तैयार है, और मोशन पोस्टर ने पहले ही दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे