Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे दमदार कलाकारों से सजी वॉर ड्रामा फिल्म 'बॉर्डर 2' 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। हाल ही में फिल्म का पहला भावुक गीत 'घर कब ओओगे' सामने आया था, जिसे 1997 की सुपरहिट फिल्म 'बॉर्डर' के आइकॉनिक सॉन्ग 'संदेशे आते हैं' का रीक्रिएटेड वर्ज़न बताया जा रहा है। अब दर्शकों के लिए फिल्म का एक और नया गाना 'इश्क द चेहरा' रिलीज़ कर दिया गया है, जो कहानी के इमोशनल पक्ष को और गहराई देता है।
यह गाना दिलजीत दोसांझ की दिल छू लेने वाली आवाज़ में है, जिसमें उनके साथ सचेत-परंपरा ने भी सुर लगाए हैं। टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर जारी किए गए इस ट्रैक में दिलजीत और सोनम बाजवा की शादी से जुड़े खूबसूरत पल दिखाए गए हैं। वहीं, वरुण धवन के साथ अभिनेत्री मेधा राणा भी गाने में नज़र आ रही हैं, जो फिल्म की कहानी को भावनात्मक रंग देती हैं।
'बॉर्डर 2' का निर्माण भूषण कुमार और जेपी दत्ता ने मिलकर किया है, जबकि निर्देशन की ज़िम्मेदारी अनुराग सिंह ने संभाली है। फिल्म का टीज़र पहले ही दर्शकों के बीच उत्साह पैदा कर चुका है, हालांकि इसके ट्रेलर का अभी इंतज़ार किया जा रहा है। नए गाने की रिलीज़ के साथ ही फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ती नजर आ रही है।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे