Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

प्रयागराज, 09 जनवरी (हि.स.)। माघ मेला की गरिमा से खिलवाड़ करने वाली भ्रामक सोशल मिडिया गतिविधियों में शामिल दो युवकों को प्रयागराज साइबर क्राइम थाने की पुलिस टीम ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम दोनों के खिलाफ आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। यह जानकारी पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने दी।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में एक प्रयागराज जिले के बहरिया थाना क्षेत्र के सिकन्दरा सिलोखरा गांव निवासी प्रदीप साहू पुत्र सुरेश चंद्र साहू और इसका सहयोगी बिहार के मधेपुरा जनपद के किशनपुर रतवारा थाना क्षेत्र के मुरौत गांव निवासी चंदन कुमार पुत्र जयप्रकाश शर्मा है।
डीसीपी गंगानगर एवं नोडल साइबर क्राइम ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना, कमिश्नरेट प्रयागराज के नेतृत्व में माघ मेला जैसे अत्यंत पवित्र, धार्मिक एवं राष्ट्रीय महत्व के आयोजन को दृष्टिगत रखते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित की जा रही भ्रामक सूचनाओं एवं वीडियो सामग्री पर साइबर क्राइम थाना, कमिश्नरेट प्रयागराज द्वारा सतत एवं कड़ी निगरानी की जा रही है।
निगरानी के दौरान यह संज्ञान में आया कि इंस्टाग्राम प्रोफाइल - @mrpraadeep पर सुनियोजित ढंग से साधु संतों को बदनाम करने के दुराशय से वीडियो बनाकर व्यूज बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है। जिसकी जांच से पता चला कि इंस्टाग्राम प्रोफाइल - @mrpraadeep के यूजर प्रदीप साहू पुत्र सुरेश चंद्र साहू का है। प्रदीप ने चंदन कुमार पुत्र जयप्रकाश शर्मा से सुनियोजित ढंग से प्लान करके वीडियो बनाया जिसमे प्रदीप ने चंदन को सारी स्क्रिप्ट बताई कि उसे लोगों को टीका लगाना है और प्रदीप पूछेगा गायत्री मन्त्र बताओ तो बताना नहीं है और आधार कार्ड मांगने पर देना नहीं और भागने लगना.. फिर ये सब घटना को अपने वीडियो मे दिखा कर सभी माघ मेला मे आये संतों को बदनाम कर लोगों और समाज के अंदर संतों और श्रद्धांलुओं के प्रति गलत संदेश जा सके और संतों को बदनाम कर सके।
पूछताछ के दौरान जानकारी मिली है कि प्रदीप के बताये गए स्क्रिप्ट के अनुसार चंदन ने वैसा ही किया और प्रदीप ने वीडियो बना कर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डालके 6M+ व्यूज 1 दिन में प्राप्त किया। जिससे उसने अपने को फेमस करना चाहा और उसको माघ मेला सम्बंधित टेंट एवं होटल और कॉटेज या अन्य विज्ञापन अपने इंस्टाग्राम एकाउन्ट पर करने को मिले जिससे वो पैसा कमा सके। उक्त तथ्य को गंभीरता से लेते हुए थाना साइबर क्राइम कमिश्नरेट प्रयागराज पर धारा-196/196(1)(b) भारतीय न्याय संख्या व 66डी आईटी एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया है । अभियोग पंजीकृत के बाद शुक्रवार को दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल