Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मुंबई ,09 जनवरी (हि. स.) । क्योंकि राज्य में सभी महानगर पालिकाओं के चुनाव एक ही दिन हो रहे हैं, इसलिए ठाणे मनपा ने चुनाव ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए पोस्टल वोटिंग की एक खास सुविधा उपलब्ध कराई है ताकि वे अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल कर सकें। कमिश्नर और चुनाव निर्णय अधिकारी सौरभ राव ने बताया कि इस सुविधा को चुनाव ड्यूटी पर लगे सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस सुविधा की सराहना की है।
उल्लेखनीय है कि ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में 15 जनवरी को वोटिंग होगी और वोटों की गिनती 16 जनवरी को होगी। दोनों दिन चुनाव के काम के लिए बड़ी संख्या में सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को लगाया गया है। ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के 33 वार्ड में कुल 2013 पोलिंग स्टेशन हैं और चुनाव के लिए रिज़र्व कर्मचारियों समेत कुल 11500 कर्मचारी लगाए गए हैं। ये सभी कर्मचारी अलग-अलग जगहों पर काम कर रहे हैं और इनके नाम मुंबई, डोंबिवली, कल्याण, बदलापुर, नेरुल, पनवेल वगैरह की वोटर लिस्ट में रजिस्टर्ड हैं।
ये कर्मचारी चुनाव ड्यूटी की वजह से वोटिंग से वंचित न रहें, इसके लिए ठाणे मनपा प्रशासन ने पोस्टल वोटिंग का इंतज़ाम किया है, और कर्मचारी बड़ी संख्या में इस सुविधा का फ़ायदा उठा रहे हैं। चुनाव के दिन ड्यूटी पर मौजूद पुलिस वालों ने भी पोस्टल बैलेट पेपर लिए हैं।
कर्मचारियों ने तय फ़ॉर्मेट में पोस्टल बैलेट पेपर भरकर अपने रहने की जगह पर वार्ड कमेटी द्वारा लगाए गए चुनाव अधिकारियों को जमा कर दिए हैं। पोस्टल वोटिंग के नोडल ऑफ़िसर और डिप्टी कमिश्नर दिनेश तायडे ने कहा कि इस प्रोसेस से कर्मचारियों के वोटिंग के अधिकार बने रहेंगे। राज्य में अलग-अलग म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के चुनाव एक ही समय पर घोषित होने की वजह से, कई कर्मचारी दूसरे म्युनिसिपल इलाकों में वोट दे रहे हैं। इस बारे में, तायडे ने यह भी बताया कि संबंधित कर्मचारियों के लिए वोट करना आसान बनाने के लिए पोस्टल वोटिंग के खास इंतज़ाम किए गए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा