टीएमसी चुनाव में सभी एजेंसियां तालमेल बनाए -मुख्य चुनाव निरीक्षक पी. वेलरासु
मुंबई ,10 जनवरी ( हि . स.) । आगामी ठाणे महानगरपालिका आम चुनावों की पृष्ठभूमि में, मुख्य चुनाव निरीक्षक पी. वेलरासु और चुनाव निरीक्षक समीक्षा चंद्राकर ने ठाणे महानगरपालिका में चुनाव कार्य का विस्तृत जायजा लिया। उन्होंने प्रशासन की चुनाव तैयारियों पर
टीएमसी चुनाव में सभी एजेंसियां तालमेल बनाए -मुख्य चुनाव निरीक्षक पी. वेलरासु


मुंबई ,10 जनवरी ( हि . स.) । आगामी ठाणे महानगरपालिका आम चुनावों की पृष्ठभूमि में, मुख्य चुनाव निरीक्षक पी. वेलरासु और चुनाव निरीक्षक समीक्षा चंद्राकर ने ठाणे महानगरपालिका में चुनाव कार्य का विस्तृत जायजा लिया। उन्होंने प्रशासन की चुनाव तैयारियों पर भी संतोष व्यक्त किया और निर्देश दिया कि निष्पक्ष, स्वतंत्र और पारदर्शी चुनाव कराने के लिए सभी एजेंसियां तालमेल से काम करें।

इस अवसर पर आयुक्त एवं चुनाव अधिकारी सौरभ राव, पुलिस आयुक्त आशुतोष डुंबरे, अतिरिक्त आयुक्त 2 प्रशांत रोडे, उप आयुक्त चुनाव उमेश बिरारी, जी.जी. गोडेपुरे, मनीष जोशी, दिनेश तायडे, अनघा कदम, डॉ. मिताली संचेती, सभी चुनाव निर्णय अधिकारी, पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

इस रिव्यू मीटिंग के दौरान चुनाव से जुड़े सभी ज़रूरी मुद्दों जैसे वोटर लिस्ट, पोलिंग स्टेशन की तैयारी, ईवीएम और स्ट्रांग रूम की सुरक्षा, चुनाव कर्मचारियों की नियुक्ति, ट्रेनिंग, पोस्टल वोटिंग, मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट लागू करना वगैरह पर गहराई से चर्चा की गई।

इंस्पेक्टरों ने सेंसिटिव और हाइपर सेंसिटिव पोलिंग स्टेशनों की जानकारी लेने के बाद पुलिस व्यवस्था, सीसीटीवी सिस्टम, वेबकास्टिंग, चेक पॉइंट और फ्लाइंग स्क्वॉड के कामकाज का रिव्यू किया। उन्होंने पोलिंग के दिन कोई अनहोनी न हो, इसके लिए सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए। ईवीएम मशीनों की कमीशनिंग, सीलिंग और सुरक्षित स्टोरेज के बारे में डिटेल में जानकारी ली गई। स्ट्रांग रूम में 24 घंटे सुरक्षा, एंट्री रजिस्ट्रेशन और सीसीटीवी निगरानी को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए गए। काउंटिंग प्रोसेस में प्लानिंग, मैनपावर और ट्रांसपोर्ट व्यवस्था का भी रिव्यू किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा