ठाणे के शाहपुर में परिमंडल वन अधिकारी 2.10लाख रु लेते गिरफ्तार
मुंबई,09 जनवरी ( हि. स.) । ठाणे जिले में शाहपुर के परिमंडल वन अधिकारी 57वर्षीय भगवान जयराम भोईर को ठाणे एंटी करप्शनब्यूरो ने आज 9जनवरी को शिकायतकर्ता से दो लाख दस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।इस मामले में परिमंडल वन अधिकारी भगवान
ठाणे के शाहपुर में परिमंडल वन अधिकारी 2.10लाख रु लेते गिरफ्तार


मुंबई,09 जनवरी ( हि. स.) । ठाणे जिले में शाहपुर के परिमंडल वन अधिकारी 57वर्षीय भगवान जयराम भोईर को ठाणे एंटी करप्शनब्यूरो ने आज 9जनवरी को शिकायतकर्ता से दो लाख दस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।इस मामले में परिमंडल वन अधिकारी भगवान के साथ उनके सहयोगी और वन रक्षक 38वर्षीय नीतेश हुकुमचंद राठौड़ को भी आरोपी बनाकर शाहपुर पुलिस स्टेशन में शाम 4बजकर 21मिनट पर रिश्वत लेने का मामला दर्ज कराया गया है।

ठाणे स्थित एंटी करप्शनब्यूरो ने आज बताया है कि शिकायतकर्ता तथा उनके सहयोगी ने अपने स्वयं के मालवाहक छह ट्रक वन विभाग का सामान ढोने के लिए परिमंडल वन अधिकारी भगवान जयराम भोईर और वनरक्षक नीतेश हुकुमचंद राठौड़ से संपर्क किया था।इसके बाद उन्होंने शिकायतकर्ता से प्रत्येक ट्रक पर 75हजार रूपए की दर से छह ट्रक के साढ़े चार लाख रुपए देने की मांग की थी।

इसके बाद शिकायतकर्ता ने विगत 5जनवरी 2026को इस मामले में ठाणे एंटी करप्शनब्यूरो को अवगत कराया था।इस मामले में परिमंडल वन अधिकारी भगवान जयराम भोईर ने शिकायतकर्ता से प्रत्येक ट्रक पर राशि 35हजार की दर के अनुपात से दो लाख दस हजार रुपए देने की नई मांग की थी।

इसके बाद शिकायतकर्ता से तय समय अनुसार आज 9जनवरी 2026 को परिमंडल वन अधिकारी भगवान जयराम भोईर खर्डी _ वाडा रोड पर बाग का पाड़ा चंदन पार्क के समीप दो लाख दस हजार रुपए रिश्वत के तौर पर ले रहे थे ठाणे एंटी करप्शनब्यूरो द्वारा हिरासत में लिए गए।यह कार्यवाही ठाणे एंटी करप्शनब्यूरो ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक शिवराज पाटील के मार्ग दर्शन में की गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा