विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ : राज्यपाल ने हिमाचल के युवाओं को किया रवाना
शिमला, 08 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के चयनित युवाओं को ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग-2026’ में भाग लेने के लिए राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने गुरूवार को लोकभवन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये युवा भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय क
राज्यपाल लोकभवन मैं प्रतिभागियों संग


शिमला, 08 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के चयनित युवाओं को ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग-2026’ में भाग लेने के लिए राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने गुरूवार को लोकभवन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये युवा भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की ओर से आयोजित विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग/राष्ट्रीय युवा महोत्सव-2026 में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह आयोजन 9 से 12 जनवरी तक नई दिल्ली के भारत मंडपम में होगा।

हिमाचल प्रदेश से कुल 70 प्रतिभागी इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इनमें 65 युवा और 5 एस्कॉर्ट शामिल हैं। राज्यपाल ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे मंचों पर हार-जीत से अधिक महत्व विचारों का होता है। उन्होंने युवाओं को आत्मविश्वास के साथ अपने विचार रखने के लिए प्रेरित किया और कहा कि प्रभावशाली सोच हमेशा याद रखी जाती है।

राज्यपाल ने युवाओं को नशे से दूर रहने की भी सलाह दी। उन्होंने कहा कि स्वस्थ और नशा-मुक्त युवा ही देश के विकास में सार्थक योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि बौद्धिक मंचों पर बेहतर प्रदर्शन के लिए शरीर और मन दोनों का स्वस्थ रहना जरूरी है। स्वस्थ मन के साथ ही विकसित भारत की कल्पना संभव है। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के विचारों का उल्लेख करते हुए कहा कि सपने वही होते हैं, जो जागते हुए देखे जाते हैं। राज्यपाल ने प्रतिभागियों से आग्रह किया कि वे दिए गए विषयों पर गहराई से सोचें और पूरे मन से अपनी बात रखें, ताकि देवभूमि हिमाचल की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत हो सके।

इससे पहले माय भारत, हिमाचल प्रदेश के तहत युवा मामले एवं खेल विभाग, भारत सरकार के सहायक निदेशक विजय कुमार और जिला यूथ अधिकारी प्रदीप कुमार ने राज्यपाल का स्वागत किया। प्रदीप कुमार ने बताया कि विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग-2026 की चयन प्रक्रिया कई चरणों में पूरी की गई है। यह कार्यक्रम 15 से 29 वर्ष की आयु के युवाओं को राष्ट्र निर्माण से जोड़ने, उनकी प्रतिभा को पहचानने और नीति, तकनीक, खेल व सतत विकास जैसे क्षेत्रों में नेतृत्व का अवसर देने का मंच है।

उन्होंने बताया कि इस पहल की शुरुआत माय भारत प्लेटफॉर्म पर आयोजित एक राष्ट्रव्यापी क्विज से हुई, जिसमें देशभर से 50 लाख से अधिक युवाओं ने भाग लिया। इनमें से 2.5 लाख युवाओं का चयन दस प्रमुख विषयों पर निबंध लेखन के लिए किया गया। जबकि 15 हजार प्रतिभागी राज्य स्तर तक पहुंचे। पारंपरिक ट्रैक के तहत 677 जिलों में लोक नृत्य, लोक संगीत, भाषण, कविता और पेंटिंग जैसी विधाओं में प्रतियोगिताएं हुईं। इनमें से 954 प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर के लिए चुने गए। कार्यक्रम का समापन 12 जनवरी को होगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा