Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

इन दिनों वॉर ड्रामा फिल्म 'बॉर्डर 2' लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। 23 जनवरी 2026 को रिलीज़ होने जा रही इस बहुप्रतीक्षित फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे बड़े सितारे अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे। ट्रेलर के बाद हाल ही में रिलीज़ हुआ फिल्म का इमोशनल गाना 'घर कब आओगे' दर्शकों के दिलों को छू गया है और इसे जबरदस्त प्यार मिल रहा है। हालांकि, इसी गाने को लेकर वरुण धवन को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा।
ट्रोलिंग पर वरुण धवन का सधा हुआ जवाब
'घर कब आओगे' गाने में वरुण धवन के एक्सप्रेशंस को लेकर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी एक्टिंग को लेकर सवाल उठाए। ट्रोलिंग के बीच वरुण ने अपने किरदार मेजर होशियार सिंह दहिया के लिए मिल रहे प्यार पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, मेजर होशियार सिंह दहिया… प्यार के लिए धन्यवाद।
इसी पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया, भाई, लोग आपकी एक्टिंग पर सवाल उठा रहे हैं, उसके लिए क्या कहेंगे? इस पर वरुण ने बेहद पॉजिटिव और शांत अंदाज़ में जवाब दिया, इसी सवाल ने गाने को हिट बना दिया। सब एंजॉय कर रहे हैं। रब दी मेहर। वरुण के इस जवाब के बाद सोशल मीडिया पर फैंस उनके समर्थन में उतर आए। कई यूजर्स ने उनके संयम और आत्मविश्वास की तारीफ करते हुए कहा कि ट्रोल्स को जवाब देने का यह सबसे बेहतर तरीका है।
फैंस का फेवरेट बना ‘घर कब आओगे’
'बॉर्डर 2' का गाना 'घर कब आओगे' 1997 की आइकॉनिक फिल्म 'बॉर्डर' के मशहूर गीत का रीक्रिएटेड वर्ज़न है। इस नए वर्ज़न को मिथुन ने संगीत दिया है, जबकि इसके बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं। इस भावुक और देशभक्ति से भरपूर गीत को अरिजीत सिंह, रूप कुमार राठौड़, विशाल मिश्रा और दिलजीत दोसांझ ने अपनी आवाज़ दी है। गाने की भावनात्मक गहराई और देश के लिए जज़्बा दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।
दमदार स्टारकास्ट के साथ आ रही है 'बॉर्डर 2'
फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है, जबकि इसे टी-सीरीज़ और जे.पी. दत्ता प्रोड्यूस कर रहे हैं। फीमेल लीड में सोनम बाजवा, मोना सिंह, मेधा राणा और अन्या सिंह नज़र आएंगी। फिल्म का टीज़र पहले ही शानदार प्रतिक्रिया बटोर चुका है और अब गानों के बाद दर्शकों की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि 'बॉर्डर 2' बॉक्स ऑफिस पर कितना बड़ा धमाका करती है।--------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे