Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मीरजापुर, 08 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद मीरजापुर के देहात कोतवाली क्षेत्र के समोगरा के पास गुरुवार सुबह घने कोहरे के चलते बड़ा सड़क हादसा हो गया। सुबह करीब आठ बजे कम दृश्यता के कारण पीछे से आ रही एक हाइवा आगे चल रहे ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हाइवा का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक स्टेयरिंग में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह के समय कोहरा इतना घना था कि सड़क पर कुछ ही दूरी तक दिखाई दे रहा था। इसी बीच तेज रफ्तार हाइवा चालक को आगे चल रहे ट्रक का अंदाजा नहीं हो सका और हादसा हो गया। टक्कर की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
जानकारी मिलते ही देहात कोतवाली पुलिस व करनपुर चौकी की टीम मौके पर पहुंची। चालक के केबिन में फंसे होने के कारण कटर मशीन से रेस्क्यू कर उसे बाहर निकाला गया। घायल चालक को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। हादसे के चलते कुछ देर तक मार्ग पर यातायात बाधित रहा, जिसे पुलिस ने चालू कर नियंत्रित किया।
प्रभारी निरीक्षक देहात कोतवाली ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर सड़क को पूरी तरह यातायात के लिए खोल दिया गया है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कोहरे के दौरान भारी वाहनों की रफ्तार पर नियंत्रण और सुरक्षा उपाय बढ़ाने की मांग की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा