एसपी ने पांच चौकी इंचार्च सहित आठ उपनिरीक्षकों का किया तबादला
कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए किया फेर बदल
एसपी आरती सिंह


फर्रुखाबाद,9 जनवरी हि.स.।

पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने कानून व्यवस्था को चुस्त व दुरुस्त बनाने के लिए गुरुवार को देर रात पांच चौकी प्रभारी सहित आठ उप निरीक्षकों की तैनाती में फेर बदल कर दिया है। जिससे महकमें में हड़कंप मचा हैं ।

थाना मऊदरवाजा से उप निरीक्षक मुनीर खान को थाना कादरी गेट भेजा गया है। कोतवाली मोहम्मदाबाद के उप निरीक्षक अनुज कुमार को थाना शमशाबाद के चिलसरा चौकी का प्रभारी बनाया गया है।थाना जहानगंज में तैनात दरोगा धीरज कुमार को थाना कम्पिल के सिवारा चौकी का इंचार्ज बनाया गया है। चिलसरा चौकी के उप निरीक्षक जगभान सिंह को थाना मेरापुर के सिवारा चौकी का इंचार्ज बनाया गया है।कम्पिल की सिवारा चौकी के इंचार्ज प्रमोद कुमार को कोतवाली फतेहगढ़ की याक़ूतगंज चौकी का प्रभारी बनाया गया है। चौकी प्रभारी राहुल कुमार को थाना मऊदरवाजा भेजा गया है। पुलिस लाइन में प्रतीक्षारत उप निरीक्षक अवधेश कुमार अवस्थी को थाना जहानगंज में तैनाती दी गयी हैं। पुलिस लाइन से उप निरीक्षक कल्पेश कुमार चौधरी को शहर कोतवाली की रेलवे रोड चौकी का इंचार्ज बनाया गया है। एसपी ने इधर से उधर गए दरोगाओं को अपनी तैनाती के स्थान पर तत्काल आमद कराने के निर्देश दिए है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar