रानी भवानी जय नारायण बालिका विद्यालय में 12 जनवरी को मनाएंगे स्वामी विवेकानंद की जयंती - राजीव पाण्डेय
वाराणसी, 09 जनवरी(हि. स.)। जय नारायण घोषाल शिक्षा समिति के अध्यक्ष राजीव पाण्डेय ने बताया कि आगामी 12 जनवरी को वाराणसी के रामापुरा क्षेत्र में रानी भवानी जय नारायण बालिका विद्यालय में स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्
स्वामी विवेकानंद


वाराणसी, 09 जनवरी(हि. स.)। जय नारायण घोषाल शिक्षा समिति के अध्यक्ष राजीव पाण्डेय ने बताया कि आगामी 12 जनवरी को वाराणसी के रामापुरा क्षेत्र में रानी भवानी जय नारायण बालिका विद्यालय में स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में पूर्व कुलपति प्रोफेसर रजनीश शुक्ला, विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व महापौर कौशलेंद्र सिंह पटेल, विशिष्ट उपस्थिति में क्षेत्रीय संपादक राजेश तिवारी रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक प्रभाकर करेंगे।

राजीव पाण्डेय ने बताया कि युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती प्रति वर्ष 12 जनवरी को जय नारायण घोषाल शिक्षा समिति मनाती आई है। इस वर्ष राष्ट्रीय युवा दिवस के कार्यक्रम में शिक्षक नेता एवं शिक्षक गण, शिक्षाविद, सामाजिक कार्यकर्ता, राजनीतिक क्षेत्र में काम करने वाले प्रमुख लोग एवं छात्र छात्राएं व युवाओं को आमंत्रित किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शरद