Enter your Email Address to subscribe to our newsletters



अमेठी, 08 जनवरी (हि.स.)। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अमेठी की पूर्व सांसद स्मृति ईरानी का नाम अमेठी की ड्राफ्ट मतदाता सूची में दर्ज है। इस कदम को अमेठी से उनके राजनीतिक और सामाजिक जुड़ाव के रूप में देखा जा रहा है। लंबे समय से यह चर्चा थी कि स्मृति ईरानी अमेठी से दूरी बना चुकी हैं, लेकिन मतदाता सूची में नाम जुड़ने के बाद इन अटकलों पर विराम लग गया है। माना जा रहा है कि इससे पार्टी नेतृत्व का संकेत है कि स्मृति ईरानी की सक्रियता अमेठी में बनी रहेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी की गई ड्राफ्ट मतदाता सूची में स्मृति ईरानी का नाम गौरीगंज तहसील क्षेत्र की मेदन मवई ग्राम पंचायत में शामिल है। वह कम्पोजिट विद्यालय लीला टिकरा, मेदन मवई स्थित मतदान केंद्र की मतदाता सूची में पंजीकृत हैं। इस बूथ पर कुल 666 मतदाता दर्ज हैं, जिनमें स्मृति ईरानी का नाम क्रमांक 514 पर अंकित है।
स्मृति ने मेदन मवई में बनवाया है घर
स्मृति ईरानी ने वर्ष 2021 में मेदन मवई गांव में 11 बिस्वा भूमि खरीदी थी। 22 फरवरी 2021 को भूमि की रजिस्ट्री कराई गई, जबकि 29 जुलाई 2021 को उनके पुत्र जोहर ईरानी ने भूमि पूजन कर आवास निर्माण की आधारशिला रखी थी। निर्माण पूर्ण होने के बाद 22 फरवरी 2024 को स्मृति ईरानी ने गृह प्रवेश किया। तभी से उनका अमेठी में नियमित आना-जाना बना हुआ है।
राजनीतिक जानकारों का मानना है किड्राफ्ट मतदाता सूची में नाम शामिल होना केवल औपचारिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि इसके पीछे राजनीतिक संकेत भी हैं। स्मृति ईरानी ने वर्ष 2019 में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हराकर अमेठी लोकसभा सीट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। हालांकि 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बावजूद अमेठी से उनका रिश्ता समाप्त नहीं हुआ है। इस बीच भाजपा के अमेठी जिला अध्यक्ष सुधांशु शुक्ला ने बृहस्पतिवार को बताया कि कि स्मृति ईरानी अमेठी की स्थायी निवासी हैं और उनका स्नेह हमेशा कार्यकर्ताओं और जनता के साथ रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश त्रिपाठी