Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नैनीताल, 08 जनवरी (हि.स.)। मुख्य न्यायाधीश कोर्ट में गुरुवार को अधिवक्ता सिद्धार्थ साह को अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। उन्हें मुख्य न्यायाधीश जी नरेन्दर ने शपथ दिलाई। सिद्धार्थ साह के शपथ ग्रहण के साथ ही उत्तराखंड उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की कुल संख्या बढ़कर 10 हो गई है।
इस दौरान रजिस्ट्रार जनरल योगेश कुमार गुप्ता ने राष्ट्रपति के हस्ताक्षर से जारी वह वारंट पढ़कर सुनाया, जिसके तहत सिद्धार्थ साह को उत्तराखंड उच्च न्यायालय का अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। इसके बाद मुख्य न्यायाधीश ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर वरिष्ठ न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी, न्यायमूर्ति रवीन्द्र मैठाणी, न्यायमूर्ति आलोक वर्मा, न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल, न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित, न्यायमूर्ति आशीष नैथानी, न्यायमूर्ति आलोक महरा और न्यायमूर्ति सुभाष उपाध्याय सहित महाधिवक्ता एस.एन. बाबुलकर मौजूद रहे।
इसके अलावा मुख्य स्थाई अधिवक्ता सीएस रावत, बार एसोसिएशन अध्यक्ष डीसीएस रावत, महासचिव सौरभ अधिकारी, बार काउंसिल सदस्य डीके शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता अवतार सिंह रावत एमसी कांडपाल सहित कई अधिवक्तागण समारोह में शामिल हुए। शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में अधिवक्ता, सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजेश टंडन, न्यायमूर्ति बीएस वर्मा, न्यायमूर्ति शरद शर्मा, अधिवक्ता सिद्धार्थ साह के पिता एवं वरिष्ठ अधिवक्ता एमएल साह, वरिष्ठ पत्रकार राजीव लोचन साह और पद्मश्री अनूप साह सहित उनके परिजन, रिश्तेदार तथा पुलिस-प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जी नरेन्दर शुक्रवार यानी 9 जनवरी को अपने पद से सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उन्होंने 26 दिसंबर 2024 को मुख्य न्यायाधीश का कार्यभार संभाला था।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / लता