जल्लीकट्टु में भाग लेने के बैलों और खिलाड़ियाें के लिए ऑनलाइन पंजीकरण आज शाम
मदुरै, 08 जनवरी (हि.स.)। पोंगल त्योहार के अवसर मदुरै में जल्लीकट्टू प्रतियोगिताओं में भाग लेने के ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है। इसके लिए भाग लेने वाले खिलाड़ियाें और बैलाें के पंजीकरण आज शाम तक कराया जा सकता है। पोंगल त्योहार के अवसर पर 15 जन
जल्लीकट्टू में भाग लेते बैल,


मदुरै, 08 जनवरी (हि.स.)। पोंगल त्योहार के अवसर मदुरै में जल्लीकट्टू प्रतियोगिताओं में भाग लेने के ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है। इसके लिए भाग लेने वाले खिलाड़ियाें और बैलाें के पंजीकरण आज शाम तक कराया जा सकता है।

पोंगल त्योहार के अवसर पर 15 जनवरी को मदुरै, 16 जनवरी को अवनियापुरम, 17 को पलामेडु और अलंगनल्लूर में जल्लीकट्टू का आयोजन किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियाें और बैलाें के लिए पंजीकरण कल शाम 5 बजे से madurai.nic.in वेबसाइट के माध्यम से शुरू हो गया। रजिस्ट्रेशन आज (गुरुवार) शाम 5 बजे तक किया जा सकता है। इसी तरह, प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए पंजीकरण कल उसी वेबसाइट पर शुरू हुआ। आज शाम 5 बजे तक पंजीकरण किया जा सकता है। जिला प्रशासन ने बताया कि अवनियपुरम, पलामेडू और अलंगनल्लुर से एक में ही भाग लेने की अनुमति हाेगी।

जिला प्रशासन ने बताया कि मदुरै जिले में आयोजित होने वाली इन तीन जल्लीकट्टु प्रतियोगिताओं में केवल उन मालिकों और सहायक को भाग लेने की अनुमति दी जाएगी, जो सांडाें से परिचित हों। ऑनलाइन पुष्टि के बाद केवल योग्य व्यक्ति ही टोकन डाउनलोड कर सकेंगे और उन्हें ही जल्लीकट्टू में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dr. Vara Prasada Rao PV