Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हजारीबाग, 09 जनवरी (हि.स.)।
हजारीबाग जिले में गत तीन दिनों में हाथी ने यहां दो लोगों की जान ले ली है। शुक्रवार के अहले सुबह कटकमदाग प्रखंड क्षेत्र के बनहा गांव में एक शख्स को हाथी ने कुचल कर मार डाला। मृतक की पहचान किसान गणेश गोप के रूप में की गई है।
वहीं, दारू रेंज के चुटियारो गांव में बुधवार देर रात करीब 11 बजे झुंड से बिछड़े जंगली हाथी ने टमाटर के खेत में सो रहे किसान आदित्य राणा को कुचलकर मार डाला था। हादसे में उनकी पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हुई थी।
इधर, ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से इलाके में हाथियों का झुंड घूम रहा है। वन विभाग को इसकी जानकारी कई बार दी जा चुकी थी, लेकिन हाथियों को नियंत्रित करने के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।ग्रामीणों के अनुसार, सुबह घना कोहरा था और गणेश गोप तालाब के पास गए हुए थे। तभी अचानक जंगली हाथी वहां पहुंच गया और हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद गांव में भय और दहशत का माहौल है।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने वन विभाग एवं जिला प्रशासन से मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है। साथ ही क्षेत्र से हाथी को जंगल की ओर खदेड़ने और वन विभाग की सक्रियता बढ़ाने की अपील की गई है।
हजारीबाग प्रक्षेत्र के वन क्षेत्र पदाधिकारी सतेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि पीड़ित परिवार को दाह संस्कार के लिए तत्काल आर्थिक सहायता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि वन विभाग की टीम सक्रिय है और हाथी को जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से सतर्क रहने और हाथियों के करीब न जाने की अपील की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार