Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जयपुर, 08 जनवरी (हि.स.)। राज्य स्तरीय पुलिस सम्मेलन 2026 का समापन शुक्रवार को मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास के मुख्य आतिथ्य में शाम 5 बजे राजस्थान पुलिस अकादमी के मुख्य ऑडिटोरियम में होगा। इस समापन सत्र की अध्यक्षता पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा करेंगे।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस एवं आरपीए निदेशक संजीव कुमार नार्जरी ने बताया किविकसित भारत में पुलिसिंग विषय पर राजस्थान पुलिस अकादमी में आयोजित हो रहे राज्य स्तरीय पुलिस सम्मेलन के समापन सत्र में दो दिवसीय प्रशिक्षण के तहत विभिन्न विषयों पर हुए वक्तव्यों पर मंथन होगा तथा चर्चा की जाएगी। इस सत्र में समस्त आईजी, डीआईजी, समस्त जिलों के पुलिस अधीक्षक और जयपुर मुख्यालय पर मौजूद समस्त आईपीएस और आरपीएस अधिकारी मौजूद रहेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश