Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जयपुर, 09 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान में कोहरे के असर में कमी आने के बाद अब बर्फीली हवाओं ने सर्दी को ज्यादा तीखा कर दिया है। प्रदेश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। चित्तौड़गढ़ में शुक्रवार सुबह घना कोहरा छाया रहा, जहां विजिबिलिटी 10 मीटर से भी कम रही। वहीं, जैसलमेर में गाड़ियों पर बर्फ की परत जम गई, जिससे रेगिस्तानी इलाकों में भी सर्दी का असर नजर आने लगा है।
सर्दी के प्रकोप को देखते हुए राज्य के 25 जिलों में स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने शुक्रवार को 18 जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट और चार जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार 10 और 11 जनवरी को भी प्रदेश में ठंड का असर बना रहेगा।
गुरुवार को राज्य के कई शहरों में न्यूनतम तापमान में गिरावट आ गई। सीकर प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा, जहां न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, जैसलमेर में तापमान पहली बार इस सीजन में पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया।
जैसलमेर के चांधन कस्बे में शुक्रवार सुबह गाड़ियों पर बर्फ की परत जम गई।
अलवर में शुक्रवार सुबह मौसम ने अचानक करवट ली और शहर के कई इलाकों में हल्की बारिश (मावठ) हुई, जिससे ठंड और बढ़ गई। उदयपुर में गोगुंदा का तापमान जमाव बिंदु पर पहुंच गया है। कई इलाकों में तापमान 0 डिग्री सेल्सियस तक मापा गया है। गोगुंदा के दादिया इलाके में खेतों पर बर्फ की चादर जम गई। घने कोहरे के कारण पिंडवाड़ा-गोगुंदा हाईवे पर दृश्यता काफी कम हो गई है। नेशनल हाईवे-27 पर वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे हैं। वाहन चालक हेडलाइट जलाकर अपने वाहन चलाने को मजबूर हैं।
पिछले 24 घंटों के दौरान भरतपुर और कोटा संभाग में घना कोहरा छाया रहा, जबकि दोपहर बाद हल्की धूप निकलने से कुछ राहत मिली। प्रदेश में सबसे कम अधिकतम तापमान करौली में 11.2 डिग्री सेल्सियस मापा गया। प्रदेश के श्रीगंगानगर में 12.3, झुंझुनूं में 15.9, चूरू में 15.3, वनस्थली (टोंक) में 16.6, दौसा में 16.2, बीकानेर में 17.5, जैसलमेर में 17.8, अलवर में 17, जयपुर और सीकर में 19-19 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा। सबसे अधिक अधिकतम तापमान जालोर में 23.3 डिग्री सेल्सियस मापा गया।
मौसम विभाग ने लोगों को शीतलहर और घने कोहरे को देखते हुए सतर्क रहने, सुबह-शाम अनावश्यक यात्रा से बचने और बुजुर्गों व बच्चों का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित