Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जयपुर, 08 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान विश्वविद्यालय में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय महिला लोक कला एवं शिल्प कार्यशाला का गुरुवार को समापन हुआ। समापन समारोह में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने शिरकत की। इस अवसर पर आयोजकों की ओर से उनका सम्मान किया गया।
समारोह के दौरान उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने देश के विभिन्न राज्यों से आई महिला कलाकारों द्वारा लगाई गई लोक कला एवं शिल्प की स्टॉल्स का अवलोकन किया और कलाकारों से संवाद कर उनके कार्य की सराहना की। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिला कलाकारों को सम्मानित भी किया गया।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह आयोजन नारी सशक्तीकरण, सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और लोक कलाओं को नई पीढ़ी तक पहुंचाने की दिशा में एक प्रेरणादायी पहल है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सहित देश के विभिन्न हिस्सों से आई महिला कलाकारों की लोक कला और पारंपरिक शिल्प में भारतीय संस्कृति की समृद्ध झलक देखने को मिली।
दीया कुमारी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से महिला कलाकारों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है और युवा पीढ़ी अपनी परंपरागत कला एवं संस्कृति से परिचित होती है। उन्होंने कहा कि कला और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण की जिम्मेदारी सरकार के साथ-साथ समाज की भी है। विश्वविद्यालयों में पारंपरिक कलाओं के संवर्धन पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि इस दिशा में राज्य सरकार पूर्ण सहयोग देने के लिए तैयार है।
कार्यक्रम में फर्स्ट इंडिया समूह के सीईओ पवन अरोड़ा, राजस्थान विश्वविद्यालय की कुलगुरु प्रो. अल्पना कटेजा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथि, कलाकार एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर