पूर्णिया की सामरिक सुरक्षा और हवाई सेवा पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से सांसद पप्पू यादव की अहम मुलाकात
पूर्णिया, 08 जनवरी (हि.स.)। पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर सीमांचल क्षेत्र की सामरिक, सामाजिक और रणनीतिक महत्ता को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि नेपाल सीमा और उत्तर-पूर्व भ
राजनाथ सिंह से मुलाकात करते हुए


पूर्णिया, 08 जनवरी (हि.स.)।

पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर सीमांचल क्षेत्र की सामरिक, सामाजिक और रणनीतिक महत्ता को रेखांकित किया।

उन्होंने बताया कि नेपाल सीमा और उत्तर-पूर्व भारत के निकट स्थित पूर्णिया राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील क्षेत्र है, जहां से बड़ी संख्या में युवा सेना में सेवा देते रहे हैं। सांसद ने पूर्णिया में सैनिक स्कूल, सेना भर्ती पूर्व-प्रशिक्षण केंद्र, जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के विस्तार, सीएसडी कैंटीन, ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक/सैन्य अस्पताल, एनसीसी प्रशिक्षण सुविधाएं तथा शहीद स्मारक जैसी रक्षा-संबंधी संस्थाओं की स्थापना की मांग रखी।

सांसद ने कहा कि सीमांचल के युवाओं में देश सेवा की प्रबल भावना है, लेकिन संसाधनों की कमी के कारण उन्हें पर्याप्त अवसर नहीं मिल पाते। यदि रक्षा से जुड़े संस्थानों की स्थापना होती है तो इससे न केवल युवाओं को प्रशिक्षण और रोजगार मिलेगा, बल्कि क्षेत्र की सामरिक क्षमता भी मजबूत होगी। रक्षा मंत्री ने इन प्रस्तावों को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों के साथ विचार करने का आश्वासन दिया।

इसी मुलाकात में सांसद पप्पू यादव ने 19 से 26 जनवरी तक पूर्णिया–दिल्ली हवाई सेवा के अचानक बंद किए जाने का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने बताया कि यह सीमांचल–कोसी क्षेत्र का एकमात्र सक्रिय हवाई रूट है, जिससे प्रतिदिन सैकड़ों छात्र, मरीज और कामकाजी लोग लाभान्वित होते हैं।

सांसद ने उड़ान का शेड्यूल समायोजित कर निरंतर संचालन सुनिश्चित कराने, कैंसिलेशन के कारणों की जानकारी लेने और यात्रियों को राहत देने की मांग की, ताकि क्षेत्रीय कनेक्टिविटी और आम जनता की सुविधा बनी रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह