Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

भागलपुर, 09 जनवरी (हि.स.)। जिले के तिलकामांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत सदर अस्पताल के समीप शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार बाइक और ई-रिक्शा की आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
बताया जा रहा है कि ई-रिक्शा चालक मोहम्मद गुलजार कोयला डिपो से सवारी लेकर तिलकामांझी की ओर जा रहा था। इसी दौरान ज्योति विहार कॉलोनी निवासी मानवी कुमार तेज गति से बाइक चलाते हुए सामने से आ गया और ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां बाइक चालक मानवी कुमार की हालत गंभीर बताई जा रही है। ई-रिक्शा चालक को भी चोटें आई हैं और उसका इलाज जारी है।
सूचना मिलते ही तिलकामांझी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस हादसे के कारणों की पड़ताल कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर