Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


सारण, 09 जनवरी (हि.स.)। कला संस्कृति विभाग बिहार के सौजन्य से जिला प्रशासन द्वारा 14 जनवरी को छपरा में मकर संक्रांति महोत्सव एवं परसा प्रखंड के परसौना में परसादी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। मकर संक्रांति महोत्सव के अवसर पर राजेन्द्र स्टेडियम में पतंगबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।
इस अवसर पर स्टेडियम में ही दही खाओ प्रतियोगिता का आयोजन सुधा के माध्यम से कराया जायेगा, जबकि भिखारी ठाकुर प्रेक्षागृह छपरा स्थित आर्ट गैलरी में लोक संस्कृति के संग, थीम पर भोजपुरी पेंटिंग, मधुबनी पेंटिंग, टिकुली आर्ट, सिक्की आर्ट एवं समसामयिक पेंटिंग की प्रदर्शनी लगाई जायेगी। वही परसादी महोत्सव के अवसर पर दही चूड़ा भोज का आयोजन परसौना में किया जायेगा।
दोनों महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने शुक्रवार को बैठक किया तथा व्यवस्थित तरीके से आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया।
बैठक में अनुमण्डल पदाधिकारी सदर, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी, नजारत उपसमाहर्त्ता उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार