महिला एवं बाल विकास विभाग और उत्कलिका के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
भुवनेश्वर, 08 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत पात्र कन्याओं को उपहार सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से महिला एवं बाल विकास विभाग तथा हस्तकरघा, वस्त्र एवं हस्तशिल्प विभाग के अधीन उत्कलिका (ओडिशा राज्य सहकारी हस्तशिल्प निगम)
महिला एवं बाल विकास विभाग और उत्कलिका के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर


भुवनेश्वर, 08 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत पात्र कन्याओं को उपहार सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से महिला एवं बाल विकास विभाग तथा हस्तकरघा, वस्त्र एवं हस्तशिल्प विभाग के अधीन उत्कलिका (ओडिशा राज्य सहकारी हस्तशिल्प निगम) के बीच गुरुवार को एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।

यह समझौता महिला एवं बाल विकास विभाग के सम्मेलन कक्ष में उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिडा की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने बताया कि इस समझौते के माध्यम से उत्कलिका मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत योग्य लाभार्थी कन्याओं को उपहार सामग्री उपलब्ध कराएगी। इनमें साड़ी, चूड़ियां, पायल, झुमका, आलता, सिंदूर सहित समस्त शृंगार सामग्री के साथ-साथ बर्तन और कुशन जैसी घरेलू उपयोग की वस्तुएं शामिल होंगी।

परिडा ने कहा कि इस सहयोग से न केवल महिला कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राही तक प्रभावी रूप से पहुंचाया जा सकेगा, बल्कि ओडिशा के हस्तशिल्प एवं हथकरघा क्षेत्र को भी प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे स्थानीय कारीगरों की आजीविका को मजबूती मिलेगी।

कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रमुख सचिव शुभा शर्मा, विभागीय निदेशिका मोनिशा बनर्जी, हस्तकरघा, वस्त्र एवं हस्तशिल्प विभाग की निदेशिका निवेदिता पृष्टि, अतिरिक्त सचिव प्रताप होता सहित दोनों विभागों के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

समझौता ज्ञापन पर महिला एवं बाल विकास विभाग की अतिरिक्त सचिव सुमित्रा पटनायक तथा उत्कलिका की प्रबंध निदेशिका ममता नायक द्वारा हस्ताक्षर किए गए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो