Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

भुवनेश्वर, 09 जनवरी (हि.स.)। ओडिशा के खोरधा सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत दाधीमछगड़िया चौक के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर शुक्रवार सुबह हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। यह दुर्घटना एक अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई, जिसके बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, दोनों युवक स्कूटी से बाणपुर सनाहंतुआड से भुवनेश्वर की ओर जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। मृतकों की पहचान बिकाश बराल (20) और शुभ्रांशु सुंदराय (21) के रूप में हुई है। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों की मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि टक्कर के प्रभाव से स्कूटी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों युवक नौकरी के साक्षात्कार में शामिल होने जा रहे थे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उनकी दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, दुर्घटनास्थल को सुरक्षित किया और शवों को कब्जे में लिया। इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए खोरधा जिला मुख्यालय अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त स्कूटी का पंजीकरण नंबर भी ट्रेस कर लिया है।
घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजनों को अवगत कराया गया, जिसके बाद वे थाने पहुंचे। पुलिस ने फरार वाहन की पहचान के लिए तलाश शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि वाहन और दुर्घटना की पूरी कड़ी का पता लगाया जा सके।
इसके साथ ही पुलिस परिजनों और संभावित प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज कर रही है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो