राजस्थान बनेगा वर्ल्ड-क्लास डेस्टिनेशन इवेंट्स हब- उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी
जयपुर, 08 जनवरी (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने गुरुवार को जयपुर स्थित अनंतारा ज्वेल बाग में आयोजित रिट्रोवाइल्स ’26 कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने राजस्थान की समृद्ध विरासत, संस्कृति और परंपराओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राज्य
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने गुरुवार को जयपुर स्थित अनंतारा ज्वेल बाग में आयोजित रिट्रोवाइल्स ’26 कार्यक्रम में शिरकत की


जयपुर, 08 जनवरी (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने गुरुवार को जयपुर स्थित अनंतारा ज्वेल बाग में आयोजित रिट्रोवाइल्स ’26 कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने राजस्थान की समृद्ध विरासत, संस्कृति और परंपराओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राज्य अपनी विशिष्ट पहचान के कारण देश-विदेश में विशेष स्थान रखता है। ऐसे आयोजन न केवल राज्य की सांस्कृतिक विरासत को मंच प्रदान करते हैं, बल्कि पर्यटन को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि यह प्रेरणादायक मंच लग्जरी शादियों, इवेंट्स और हॉस्पिटैलिटी जगत के दिग्गजों को एक साथ लाने में सफल रहा है। उन्होंने बताया कि राजस्थान जैसे ऐतिहासिक और विरासत स्थल किस प्रकार विश्व स्तरीय समारोहों और उच्च मूल्य वाले पर्यटन के भविष्य को आकार दे रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान हुई चर्चाओं ने राजस्थान को अनुभवात्मक यात्रा और डेस्टिनेशन इवेंट्स के वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करने के राज्य सरकार के दृष्टिकोण को खूबसूरती से प्रतिबिंबित किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप