सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पुनर्नियुक्ति बेरोजगार युवाओं के साथ अन्याय: डॉ. सनी शुक्ला
शिमला, 08 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सनी शुक्ला ने राजस्व विभाग में सेवानिवृत्त अधिकारियों और कर्मचारियों को दोबारा नियुक्त करने के कांग्रेस सरकार के फैसले की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने इसे प्रदेश के युवाओं के भवि
भाजयूमो प्रदेश अध्यक्ष : सन्नी शुक्ला


शिमला, 08 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सनी शुक्ला ने राजस्व विभाग में सेवानिवृत्त अधिकारियों और कर्मचारियों को दोबारा नियुक्त करने के कांग्रेस सरकार के फैसले की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने इसे प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ खुला खिलवाड़ बताया है। डॉ. शुक्ला ने गुरूवार को शिमला में कहा कि यह निर्णय लाखों बेरोज़गार युवाओं की उम्मीदों पर सीधा प्रहार है और कांग्रेस सरकार की युवा-विरोधी सोच को उजागर करता है।

डॉ. सनी शुक्ला ने कहा कि विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस ने वादा किया था कि पहली ही कैबिनेट बैठक में एक लाख नौकरियां दी जाएंगी और पांच वर्षों में पांच लाख सरकारी नौकरियां पैदा की जाएंगी। लेकिन सत्ता में आने के बाद सरकार नई भर्तियां निकालने के बजाय सेवानिवृत्त अधिकारियों और कर्मचारियों को दोबारा नियुक्त करने का फैसला कर रही है। उन्होंने कहा कि इससे साफ हो गया है कि कांग्रेस के चुनावी वादे केवल जुमले थे।

उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में हजारों-लाखों युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और सरकारी नौकरी की उम्मीद लगाए बैठे हैं। ऐसे में सरकार का यह फैसला युवाओं को निराश करने वाला है। नई भर्तियों के अवसर देने के बजाय पुराने कर्मचारियों को वापस लाना बेरोज़गार युवाओं के साथ अन्याय है।

डॉ. शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस सरकार के इस निर्णय से यह स्पष्ट हो गया है कि सरकार न तो युवाओं के भविष्य को लेकर गंभीर है और न ही अपने चुनावी घोषणापत्र पर ईमानदारी से अमल करना चाहती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का युवा आज खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है।

उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की कि वह इस फैसले को तुरंत वापस ले और नियमित व पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के जरिए नई सरकारी नौकरियां निकाले। साथ ही उन्होंने कांग्रेस सरकार से बेरोज़गार युवाओं से अपने वादों को लेकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की भी मांग की।

डॉ. सनी शुक्ला ने चेतावनी दी कि यदि कांग्रेस सरकार ने युवाओं के हितों की अनदेखी जारी रखी तो भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेशभर में आंदोलन करेगा और युवाओं की आवाज़ को सड़कों से लेकर सदन तक मजबूती से उठाया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा