Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

फतेहाबाद, 08 जनवरी (हि.स.)। जिले के शहर टोहाना में आरटीआई कार्यकर्ता प्रविंद्र की गाड़ी पर गांव पूर्ण माजरा के कुछ युवकों द्वारा हमला करने व तोडफ़ोड़ करने का समाचार है। इस मामले में प्रविन्द्र की शिकायत पर टोहाना पुलिस ने गुरूवार को केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में पुलिस ने पूर्ण माजरा की महिला सरपंच कांता देवी के भाई लाला सहित चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है। पुलिस को दी शिकायत में गांव पूर्ण माजरा निवासी प्रविन्द्र सिंह पुत्र गुरसेव सिंह ने कहा है कि वह रेलवे रोड पर एसबीआई बैंक के पास मोबाइल की दुकान चलाता है। गत दिवस रात को वह दुकान को बंद करके अपनी स्कार्पियो गाड़ी में सवार होकर अपने गांव पूर्ण माजरा जा रहा था। रेलवे स्टेशन पार करने के बाद सिंबल रोड पर एक डस्टर कार ने उसका रास्ता रोक लिया। कार में चार युवक सवार थे। युवक हाथों में बिन्डे लेकर उतरे तो उसने अपनी कार वहां से भगा ली। इसके बाद वह रेलवे रोड से होते हुए शहर में घूम गया। गल्र्ज स्कूल वाली गली के पास उक्त युवक नें अपनी गाड़ी उसकी गाड़ी में दे मारी, जिससे उसकी गाड़ी के शीशे टूट गए। इसके बाद उसने अपनी गाड़ी भगाकर सैनी मोहल्ले में लगा ली। वहां उक्त युवक आए और उसे जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। इनमें से एक युवक की पहचान लाला के रूप में हुई है जोकि गांव की मौजूदा सरपंच कान्ता देवी पत्नी अवतार सिंह का भाई है। लाला ने उसे गोली मारने की भी धमकी दी। प्रविन्द्र ने बताया कि गांव की सरपंच के परिवार के साथ उनका पहले भी थाना व कोर्ट केस चल रहे हैं। अब भी सरपंच परिवार ने ही उस पर जानलेवा हमला करवाया है। आरोप है कि गांव पूर्ण माजरा की सरपंच कांता देवी ने फर्जी कागजात लगाकर चुनाव जीता है। इसी को लेकर उसने आरटीआई लगाई हुई है, जिसके चलते उस पर हमला किया गया है। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा