मिशन री कनेक्ट 3.0 के तहत 25 दिन में 500 गुमशुदा मोबाइल बरामद
नई दिल्ली, 07 जनवरी (हि.स.)। बाहरी उत्तरी जिला पुलिस ने नागरिकों से जुड़ी एक बड़ी और सराहनीय पहल करते हुए मिशन री कनेक्ट 3.0 “योर फोन’स जर्नी बैक होम” और साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम उत्सव सदन, न्यू पुलिस लाइंस, किंग्सवे कै
फाेन की फाेटाे


नई दिल्ली, 07 जनवरी (हि.स.)। बाहरी उत्तरी जिला पुलिस ने नागरिकों से जुड़ी एक बड़ी और सराहनीय पहल करते हुए मिशन री कनेक्ट 3.0 “योर फोन’स जर्नी बैक होम” और साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम उत्सव सदन, न्यू पुलिस लाइंस, किंग्सवे कैंप, दिल्ली में आयोजित किया गया। जहां 25 दिनों के भीतर ट्रेस किए गए 500 गुम या चोरी हुए मोबाइल फोन उनके वास्तविक मालिकों को लौटाए गए। कार्यक्रम का उद्देश्य न सिर्फ नागरिकों को उनके खोए हुए मोबाइल फोन वापस दिलाना था, बल्कि साइबर अपराधों के प्रति लोगों को जागरूक करना भी रहा। कई लाभार्थियों के लिए यह नए साल का अनमोल तोहफा साबित हुआ। मंच पर मोबाइल पाकर नागरिकों की आंखों में खुशी और राहत साफ झलक रही थी।

कई लोगों ने अपने अनुभव साझा करते हुए दिल्ली पुलिस का आभार जताया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संयुक्त आयुक्त पुलिस, नॉर्दर्न रेंज विजय सिहं उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता बाहरी उत्तरी जिला के पुलिस उपायुक्त हरेश्वर स्वामी ने की।

कार्यक्रम की शुरुआत साइबर जागरूकता सत्र से हुई, जिसमें ऑनलाइन ठगी से बचाव, सुरक्षित डिजिटल व्यवहार और शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया पर विस्तार से जानकारी दी गई। इसके बाद मंच से प्रतीकात्मक रूप से 40 मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को सौंपे गए, जो दिल्ली पुलिस की तकनीक-आधारित और नागरिक-केंद्रित पुलिसिंग का उदाहरण बना। मिशन री कनेक्ट से जुड़े कोर टीम सदस्यों, नुक्कड़ नाटक टीम, बैंक अधिकारियों और अपराध रोकथाम में सहयोग करने वाले ‘गुड समैरिटन’ को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।

पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की कि मोबाइल गुम या चोरी होने पर तुरंत सीईआईआर पोर्टल और नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज कराएं। इसके साथ ही ओटीपी, बैंक डिटेल या निजी जानकारी किसी अज्ञात व्यक्ति से साझा न करें। दिल्ली पुलिस ने दोहराया कि वह साइबर सुरक्षा, जनविश्वास और प्रभावी सेवा के लिए लगातार ऐसे नवाचार करती रहेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी