Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 08 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक हरीश खुराना के जरिए आम आदमी पार्टी (आआपा) विधायक जरनैल सिंह के विरुद्ध विशेषाधिकार हनन एवं सदन की अवमानना से संबंधित की गई शिकायत का संज्ञान लिया है। अध्यक्ष ने उक्त विषय को नियमों के अनुसार परीक्षण एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए विशेषाधिकार समिति के पास भेज दिया है।
हरीश खुराना ने 7 जनवरी को पत्र लिखकर विधानसभा अध्यक्ष से जरनैल सिंह के खिलाफ विशेषाधिकार हनन और अवमानना के संबंध में शिकायत दी थी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी (आआपा) के आधिकारिक पेज एक्स पर एक पोस्ट में जरनैल सिंह विधानसभा अध्यक्ष के फैसले और उनपर अमर्यादित भाषा उपयोग करते दिखाई दे रहे हैं।
खुराना ने शिकायत में कहा कि उपराज्यपाल के संबोधन के दौरान अपने अव्यवस्थित आचरण के कारण जरनैल सिंह और विपक्ष के तीन अन्य सदस्यों को 5 जनवरी 2026 को सदन की सेवा से निलंबित कर दिया गया था। दिल्ली विधानसभा की कार्यप्रणाली के नियमों 277 3 (C) के अनुसार, सदन द्वारा निलंबित सदस्य तुरंत सदन परिसर से बाहर चले जाएंगे। जरनैल सिंह के वीडियो से यह स्पष्ट है कि वह न केवल सुरक्षा कर्मियों के खिलाफ धमकी भरी और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो अध्यक्ष के निर्देशों का पालन कर रहे थे, बल्कि वह अध्यक्ष के फैसले की आलोचना भी कर रहे हैं। जरनैल सिंह लगा रहे हैं कि विधानसभा अध्यक्ष तानाशाही कदम उठा रहे हैं आज जो अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठे हैं, उन्हें भी पहले निलंबित किया गया था, तब वे विधानसभा आते थे और आज वो तानाशाही कर रहे हैं। यह सदन की गरिमा और अध्यक्ष के पद से जुड़ा एक गंभीर मामला है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव