किशोरी को भगा ले जाने के मामले में आरोपित का पत्थर खदान में मिला शव
महोबा, 07 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में किशोरी को भगा ले जाने के मामले में आरोपित युवक का बुधवार को कबरई थाना क्षेत्र में स्थित ढाई सौ फीट गहरी पत्थर खदान में शव मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर कार्रवाई शु
घटना स्थल पर  पुलिस और परिजन


घटना स्थल पर जांच करती पुलिस


महोबा, 07 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में किशोरी को भगा ले जाने के मामले में आरोपित युवक का बुधवार को कबरई थाना क्षेत्र

में स्थित ढाई सौ फीट गहरी पत्थर खदान में शव मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

कबरई पत्थर मंडी स्थित रमकुंडा पहाड़ में ढाई सौ फीट गहरी पत्थर खदान में मिले शव की पहचान खन्ना थाना क्षेत्र के गांव सिरसीखुर्द निवासी अशोक पुत्र जगदीश कुशवाहा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक अशोक पर खन्ना थाना क्षेत्र में एक किशोरी को बहला फुसला कर घर से भगा ले जाने का मामला दर्ज है, इस मामले में पुलिस जांच चल रही थी।

अपर एसपी वंदना सिंह ने बताया कि शव मिलने की सूचना पर फील्ड यूनिट के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया है। फोरेंसिक टीम के द्वारा घटनास्थल पर साक्ष्य संकलन किए जा रहे हैं। मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया है, मामले की जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र द्विवेदी