सिरसा: गोल्ड लोन के नाम पर धोखाधड़ी, फाइनेंस कंपनी के मैनेजर सहित दो गिरफ्तार
सिरसा, 08 जनवरी (हि.स.)। स्थानीय पुलिस ने गोल्ड लोन के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए फाइनेंस कंपनी के मैनेजर सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान आकाशदीप निवासी फर्रुखाबाद उत्
सिरसा: गोल्ड लोन के नाम पर धोखाधड़ी, फाइनेंस कंपनी के मैनेजर सहित दो गिरफ्तार


सिरसा, 08 जनवरी (हि.स.)। स्थानीय पुलिस ने गोल्ड लोन के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए फाइनेंस कंपनी के मैनेजर सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान आकाशदीप निवासी फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश व करण सचदेवा निवासी डबवाली के रूप में हुई है।

आर्थिक अपराध शाखा प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने गुरुवार को बताया कि पंजाब निवासी एक महिला ने डबवाली स्थित मन्नापुरम फाइनेंस के लॉकर में अपना 230 ग्राम सोना सेफ्टी के लिए जमा करवाया था। बाद में उसने गोल्ड लोन लेने के लिए अपना सोना वापस मांगा, तो आरोपी आकाशदीप जो कंपनी का मैनेजर है, ने कंपनी से ही फाइनेंस करने की बात कही और 95.900 ग्राम सोने पर लोन दे दिया और बाकी 122.186 ग्राम सोने पर कोई लोन नहीं दिया गया और लॉकर में ही रख लिया गया।

लोन की किश्त महिला द्वारा भरी जा रही थी। पीड़ित महिला द्वारा बाकी का सोना वापस लेने की बात कही तो आरोपियों ने सोना वापस देने से मना कर दिया और आपसी मिलीभगत कर बाकी बचे सोने पर आरोपी करण सचदेवा का लोन कर दिया गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि फाइनेंस कंपनी के इस घटनाक्रम में मैनेजर की अहम भूमिका रही, जिसने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर गोल्ड लोन की प्रक्रिया में अनियमितताएं कीं और आरोपी करण सचदेवा के नाम पर फर्जी तरीके से गोल्ड लोन कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य जुटाते हुए मुख्य आरोपी कंपनी मैनेजर आकाशदीप को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की गई जिस पर पुलिस ने दूसरे आरोपी करण सचदेवा को भी गिरफ्तार कर लिया है। दोनो आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर मामले से जुड़ी अन्य जानकारी जुटाई जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma