सिरसा: युवक ने रेलगाड़ी के आगे कूद कर की आत्महत्या
सिरसा, 08 जनवरी (हि.स.)। सिरसा जिले के कालांवाली कस्बे में एक युवक ने रेलगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है। ट्रेन से कटकर युवक की गर्दन धड़ से अलग हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सिरसा के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया, जहां ग
हेरोइन के साथ पकड़े गए आरोपी पुलिस की गिरफ्त में।


सिरसा, 08 जनवरी (हि.स.)। सिरसा जिले के कालांवाली कस्बे में एक युवक ने रेलगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है। ट्रेन से कटकर युवक की गर्दन धड़ से अलग हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सिरसा के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया, जहां गुरुवार को पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। रेलवे पुलिस के अनुसार मृतक युवक की पहचान गांव कालांवाली के वीरेंद्र सिंह के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि बीरेंद्र अवविवाहित था और उसके पिता बख्शीश की भी काफी समय पहले मौत हो गई थी।

अब परिवार में उसकी बुजुर्ग मां अकेली बची है, जिसका इकलौता बेटा ही सहारा था। बताया जा रहा है कि बीरेंद्र कुछ समय से मानसिक परेशान चल रहा था। बुधवार रात वह कालांवाली रेलवे ट्रैक की ओर आया और बठिंडा-जयपुर जाने वाली ट्रेन के आगे कूद गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस परिजनों के बयान पर कार्रवाई कर रही है।

सिरसा पुलिस ने जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से तीन हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करों के कब्जे से 16 ग्राम हेरोइन बरामद की है। सीआईए सिरसा प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम गांव फरवाईं कलां क्षेत्र में गश्त पर मौजूद थी। इस दौरान सामने से मोटरसाइकिल सवार दो युवक आते हुए दिखाई दिए। युवकों ने पुलिस की गाड़ी को देखकर वहां से भागने की कोशिश की।

पुलिस ने शक होने पर दोनों आरोपियों बलजीत सिंह व कुलदीप सिंह निवासी गांव खेराकलां जिला मानसा पंजाब को काबू कर तलाशी ली, तो उनके कब्जे से 10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। एक अन्य घटना में एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा पुलिस ने गौशाला मोहल्ले में शुभम निवासी सिरसा को हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma