Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कोरबा, 7 जनवरी (हि. स.)। जिले की साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) की दीपका खदान में हैवी ब्लास्टिंग के दौरान हुए हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। ब्लास्टिंग के बाद उछले एक बड़े पत्थर की चपेट में आने से 60 वर्षीय ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और ग्रामीणों में एसईसीएल प्रबंधन के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है।
यह हादसा हरदीबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत सुवाभोंडी के पास स्थित एसईसीएल दीपका खदान में आज बुधवार दोपहर में हुआ। मृतक की पहचान रेकी गांव निवासी लखन लाल पटेल (60 वर्ष) के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, खदान में की गई हैवी ब्लास्टिंग के बाद पत्थर काफी दूर तक उछलकर गिरे। इसी दौरान एक बड़ा पत्थर लखन लाल पटेल के ऊपर आ गिरा, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
ग्रामीणों का आरोप है कि, हैवी ब्लास्टिंग को लेकर वे लंबे समय से एसईसीएल प्रबंधन को चेतावनी देते आ रहे थे। ग्रामीणों ने बताया कि इसी मुद्दे पर 5 तारीख को एसईसीएल के मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय में अधिकारियों और ग्रामीणों के बीच बैठक हुई थी, जिसमें यह सहमति बनी थी कि खदान में हैवी ब्लास्टिंग नहीं की जाएगी। इसके बावजूद दो दिन बाद ही यह हादसा हो गया, जिससे ग्रामीणों का गुस्सा और भड़क उठा है।
स्थानीय सरपंच लोकेश्वर कंवर ने बताया कि, ब्लास्टिंग को लेकर गांव के लोग लंबे समय से परेशान हैं। पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मुकेश जायसवाल ने कहा कि, हैवी ब्लास्टिंग के कारण आसपास के गांवों में गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। बोर और कुएं सूखते जा रहे हैं, कई घरों में दरारें पड़ चुकी हैं और अनेक मकानों के छज्जे क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इन सभी समस्याओं की जानकारी पहले ही एसईसीएल अधिकारियों को दी जा चुकी थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
घटना की सूचना मिलते ही हरदीबाजार और कुसमुंडा थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम पाली भी घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया गया। इस बीच ग्रामीण और मृतक के परिजन शव को वाहन में रखकर घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं और शव रखकर प्रदर्शन किए जाने की बात कही जा रही है।
ग्रामीणों और मृतक के परिजनों की मांग है कि, पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए और परिवार के एक सदस्य को एसईसीएल में नौकरी दी जाए। हालात को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल और सीआईएसएफ के जवानों की तैनाती की गई है। फिलहाल क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है और जिला प्रशासन स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए लगातार ग्रामीणों से बातचीत कर रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी