Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

गरियाबंद, 08 जनवरी (हि.स.)। जिले में स्वीकृत सैनिक स्कूल को जिला मुख्यालय से बाहर ले जाने और गलत जानकारी शासन को भेजने पर भाजपा के बाद अब कांग्रेस के निशाने पर जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) हैं। कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आज गुरुवार काे तिरंगा चौक पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए डीईओ का पुतला दहन कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
गरियाबंद में सैनिक स्कूल खोले जाने के मुद्दे पर दो दिन पहले वरिष्ठ भाजपा नेता मुरलीधर सिन्हा ने न केवल डीईओ के कार्यशैली पर सवाल उठाया था। अब कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि सैनिक स्कूल के लिए जिले के पांचों अनुविभागों से उपयुक्त भूमि की जानकारी मंगाई जानी थी, लेकिन यह प्रक्रिया पूरी किए बिना ही एकतरफा और संदिग्ध तरीके से स्थल चयन का फैसला लिया गया।
कांग्रेस ने सवाल उठाया कि आखिर किसके इशारे पर यह निर्णय लिया गया और इसे पारदर्शिता के खिलाफ बताते हुए बड़ी साजिश की आशंका जताई है। हालांकि, भाजपा नेता के बयान के बाद ही डीईओ जगजीत सिंह धीर ने जिले के पांच अनुविभाग के एसडीएम को पत्र लिख सैनिक स्कूल के लिए आवश्यक 70 एकड़ भूमि की मांग रखी है। यह भी कहा है कि जहां उपयुक्त भूखंड मिलेंगे, वहां अब सैनिक स्कूल निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल