जशपुर: सरसों के खेत से सोलर पंप स्टार्टर चोरी का खुलासा, दो चोर और खरीददार गिरफ्तार
जशपुर, 08 जनवरी (हि.स.)। जशपुर जिले के चौकी पंडरा पाठ क्षेत्रांतर्गत ग्राम पोस्कट में सरसों के खेत से सोलर समरसिबल पंप का स्टार्टर चोरी करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो चोरों सहित चोरी का माल खरीदने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार
चोर गिरफ्तार


जशपुर, 08 जनवरी (हि.स.)। जशपुर जिले के चौकी पंडरा पाठ क्षेत्रांतर्गत ग्राम पोस्कट में सरसों के खेत से सोलर समरसिबल पंप का स्टार्टर चोरी करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो चोरों सहित चोरी का माल खरीदने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार कर गुरुवार काे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपिताें के कब्जे से चोरी किया गया समरसिबल पंप स्टार्टर और नकद 1000 रुपये भी जब्त किए हैं।

ग्राम पोस्कट निवासी मनोज कुमार यादव (36 वर्ष) ने चौकी पंडरा पाठ में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 29 दिसंबर 2025 को उनके सरसों के खेत में लगे सोलर प्लेट आधारित समरसिबल पंप का स्टार्टर, जिसकी कीमत लगभग 25 हजार रुपये है, चोरी कर लिया गया। संदेह ग्राम उपर सेमरा निवासी भूपेंद्र राम और ग्राम हेठ सेमरा निवासी विनोद यादव पर जताया गया था।

रिपोर्ट के आधार पर चौकी पंडरा पाठ में बीएनएस की धारा 303(2) एवं 317(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई। जांच के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों संदिग्ध आरोपिताें भूपेंद्र राम और विनोद यादव को पंडरा पाठ क्षेत्र में एक कार में घूमते हुए हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने चोरी करना स्वीकार किया और बताया कि चोरी किया गया पंप स्टार्टर उन्होंने ग्राम चुंदा पाठ निवासी उदय नाथ यादव को 4000 रुपये में बेच दिया था।

जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उदय नाथ यादव के घर दबिश दी, जहां से चोरी का समरसिबल पंप स्टार्टर बरामद कर लिया गया। चोरी का माल खरीदने के आरोप में उदय नाथ यादव को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपिताें के पास से पंप बिक्री की रकम में से 1000 रुपये जब्त किए, जबकि शेष रकम खर्च हो जाने की जानकारी आरोपिताें ने दी।

गिरफ्तार आरोपिताें में विनोद यादव (28 वर्ष) निवासी ग्राम हेठ सेमरा, भूपेंद्र राम (26 वर्ष) निवासी ग्राम उपर सेमरा और उदय नाथ यादव (37 वर्ष) निवासी ग्राम चुंदा पाठ, चौकी पंडरा पाठ, थाना बगीचा, जिला जशपुर शामिल हैं। तीनों आरोपिताें के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

मामले को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने कहा कि खेतों से चोरी करने और चोरी का माल खरीदने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, ऐसे अपराधों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह