Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जौनपुर,07 जनवरी(हि.स.)। यूपी के जौनपुर स्थित वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने संबद्ध महाविद्यालयों में व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा समय-सारिणी जारी कर दी है। जौनपुर और गाजीपुर के महाविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए यह परीक्षाएं 16 जनवरी से 27 फरवरी 2026 के बीच आयोजित होंगी।
यह परीक्षाएं अलग-अलग तिथियों में एक और दो पालियों में आयोजित की जाएंगी। परीक्षा संचालन के लिए दोनों जिलों में पहले से ही परीक्षा केंद्र निर्धारित किए जा चुके हैं।परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने मंगलवार शाम को यह सारिणी जारी की।बीएससी कृषि प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 16 जनवरी से 9 फरवरी तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी। बीएससी कृषि के नियमित और कैरी फारवर्ड विद्यार्थियों की परीक्षा 16 जनवरी से 11 फरवरी तक चलेगी, जिसमें पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। परास्नातक स्तर पर एमएससी कृषि की परीक्षा 17 जनवरी से 27 फरवरी तक सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक एक पाली में होगी।
बीएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 19 से 24 जनवरी तक सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी। एमएड की परीक्षा 19 से 27 जनवरी तक दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। शारीरिक शिक्षा पाठ्यक्रमों में बीपीएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 19 से 24 जनवरी तक दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी, जबकि बीपीईएस प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 19 से 24 जनवरी तक दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगी।
पुस्तकालय विज्ञान पाठ्यक्रम में बैचलर ऑफ लाइब्रेरी की परीक्षा 19 से 24 जनवरी तक दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। विधि संकाय में एलएलबी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 16 से 29 जनवरी तक सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी, जबकि एलएलएम प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 16 से 23 जनवरी तक सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक संपन्न होगी।परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के अनुसार, परीक्षा शुल्क फॉर्म का सत्यापन और परीक्षा सामग्री का वितरण निर्धारित प्रक्रिया के तहत कराया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव