गार्डों को बंधक बनाकर सीसीएल बनियाडीह वर्कशॉप से लाखों की चोरी
गिरिडीह, 07 जनवरी (हि.स.)। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) की बनियाडीह एरिया स्थित वर्कशॉप में हथियारबंद चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। अपराधियों ने ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्डों को बंधक बनाकर लाखों रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर
गार्डों को बंधक बनाकर सीसीएल बनियाडीह वर्कशॉप से लाखों की चोरी


गिरिडीह, 07 जनवरी (हि.स.)। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) की बनियाडीह एरिया स्थित वर्कशॉप में हथियारबंद चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। अपराधियों ने ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्डों को बंधक बनाकर लाखों रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली।

घटना के संबंध में ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड मो. अफजल हुसैन, श्यामसुंदर यादव और अर्जुन सिंह ने बताया कि मंगलवार देर रात करीब 11:30 बजे सीसीएल का गश्ती दल वर्कशॉप परिसर में पहुंचा था। इसके कुछ देर बाद लगभग एक बजे थाना का गश्ती दल भी मौके पर आया और डेढ़ बजे के आसपास जांच-पड़ताल कर लौट गया।

गार्डों के अनुसार, थाना गश्ती दल के जाने के बाद रात करीब दो बजे 15 से 20 की संख्या में हथियारबंद अपराधी वर्कशॉप परिसर में घुसे। सभी अपराधियों के पास पिस्टल सहित अन्य हथियार थे। उन्होंने तीनों सुरक्षा गार्डों को जान से मारने की धमकी देकर बंधक बनाया और एक कमरे में बंद कर दिया।

इसके बाद करीब तीन घंटे तक अपराधियों ने वर्कशॉप में रखे लोहे के सामान, मशीनों के पार्ट्स तथा अन्य कीमती उपकरण एक वाहन में लोड किए और तड़के फरार हो गए। अपराधियों ने सुबह करीब पांच बजे सुरक्षा गार्डों को छोड़ा।

घटना की सूचना मिलने के बाद सीसीएल के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। सीसीएल के सुरक्षा प्रभारी भुवनेश्वर मंडल ने बुधवार को बताया कि घटना की जानकारी वरीय अधिकारियों को दे दी गई है। पुलिस विभिन्न पहलुओं से मामले की छानबीन कर रही है।--------

हिन्दुस्थान समाचार / कमलनयन छपेरिया