Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जगदलपुर, 08 जनवरी (हि.स.)। शहर महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष लता निषाद ने कहा कि बस्तर जिला मुख्यालय के भीड़भाड़ वाले मुख्य मार्गों पर बस्तर पंडुम के नाम पर लगाए गए पोस्टर और होर्डिंग्स अब आम नागरिकों के लिए खतरा बनते जा रहे हैं। इन पोस्टरों को सड़कों पर नीचे की ओर लटकाकर लगाया गया है, जिससे टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर एवं फोर-व्हीलर वाहनों के लगातार टकराने की घटनाएं सामने आ रही है। इन हादसों में कई राहगीर और यात्री घायल हो चुके हैं, लेकिन भाजपा शासित नगर प्रशासन आम जनता की सुरक्षा को पूरी तरह नजर अंदाज कर रहा है।
उन्हाेंने कहा कि शहर के व्यस्त चौराहों और संकरी सड़कों पर बिना किसी मानक और सुरक्षा मापदंड के पोस्टर लगाना सीधे-सीधे जनता की जान से खिलवाड़ है। आए दिन वाहन चालकों का ध्यान भटकने, पोस्टर से टकराने और अचानक ब्रेक लगाने से दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिसकी पूरी जिम्मेदारी नगर प्रशासन और भाजपा नेताओं की बनती है।
निषाद ने कहा कि भाजपा सरकार और उनके जनप्रतिनिधि केवल प्रचार और दिखावे में लगे हुए हैं। बस्तर पंडुम जैसे सांस्कृतिक आयोजन के नाम पर शहर को अव्यवस्थित कर दिया गया है, जबकि आयोजन का उद्देश्य संस्कृति का सम्मान होना चाहिए, न कि नागरिकों की जान को खतरे में डालना क्या नगर निगम और यातायात विभाग ने इन पोस्टरों की ऊंचाई, स्थान और सुरक्षा का कोई निरीक्षण किया है या नहीं? महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा आम जनता की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोपरि मानती है। यदि जल्द ही इन खतरनाक पोस्टरों को हटाकर सुरक्षित स्थानों पर नियमानुसार नहीं लगाया गया, तो महिला कांग्रेस एवं कांग्रेस पार्टी आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
उन्हाेंने जिला प्रशासन से मांग की कि तत्काल प्रभाव से शहर के सभी मुख्य मार्गों पर लगे नीचे लटकते पोस्टरों को हटाया जाए, जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए और भविष्य में इस तरह की लापरवाही दोबारा न हो, इसका ठोस आश्वासन दिया जाए । अंत में लता निषाद ने कहा कि भाजपा को प्रचार से ज्यादा जनता की जान की चिंता करनी चाहिए शहर की सड़कों पर चलने वाला हर नागरिक सुरक्षित रहे, यही कांग्रेस की प्राथमिकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे